इन जगहों पर मिलती है दिल्ली की बेस्ट फिल्टर कॉफी

सर्दियों का समय आ गया है और इस ठंड के समय में आपको अपनी मनपसंद चाय या कॉफी मिल जाए तो इससे अच्छी बात क्या. ठंड जैसे-जैसे अपनी हरकत में आती है वैसे-वैसे चाय और कॉफी की डिमांड भी सभी घरों में बढ़ जाती है. इस चाय और कॉफी के डिमांड में महिलाएं भी किसी पुरुष से कम नहीं होती. गरमा-गरम और टेस्टी कॉफी किसे पसंद नहीं बस कहीं मिले तो सही. और जब कॉफी की बात हो तो साउथ इंडिया के फिल्टर कॉफी की चर्चा ना हो ऐसा हो नहीं सकता.

अब सोच रहे होंगे की साउथ इंडिया फिल्टर कॉफी पीने चेन्नई या साउथ इंडिया के अन्य राज्यों में भला कौन जायेगा. तो आपको बता दे की अगर आप दिल्ली और इसके आसपास रहने वाली हैं तो फिर आप साउथ इंडिया के बेस्ट फिल्टर कॉफी की स्वाद आसानी से ले सकती हैं. जी हां, दिल्ली में कुछ ऐसे कॉफी सेंटर है जहां आप अपनी मनपसंद कॉफी पी सकती है. इस कॉफी का टेस्टी स्वाद लेने के लिए बस आपको अपने घरों से निकलना होगा और यहां पहुचना होगा. तो चलिए जानते हैं ये साउथ इंडिया के बेस्ट फिल्टर कॉफी कहां मिलते हैं- 

1. Carnatic Cafe, (Lodhi Road)

अगर आप फिल्टर कॉफ़ी की दीवानी है तो Carnatic Cafe के अच्छा और कोई विकल्प नहीं हो सकता है. यहां आपको साउथ इंडियन की बेस्ट फिल्टर कॉफ़ी मिलेगीं. यह कैफे जितना कॉफी के लिए जाना जाता है उतना ही साऊथ इंडियन फूड्स के लिए भी जाना जाता है. अगर आप कॉफी के साथ साउथ इंडिया के फूड्स का टेस्ट लेना चाहती है तो इस ओर अपना रुख मोड़ सकती है.

2. Udupi Cafe, (Bahadur Shah Zafer Marg)

अगर आप दिल्ली पुलिस हेड ऑफिस या इनकम टैक्स ऑफिस या आईटीओ के तरफ है और साउथ इंडियन फिल्टर कॉफी पीना चाहती है तो Udupi Cafe के तरफ अपना रुख कर सकती है. यह पूरी तरह से साउथ इंडियन रेस्टोरेंट है. यहां आपको कॉफी के साथ-साथ साउथ इंडिया के फेमस फूड्स भी बेहद पसंद आयेंगे. इडली-सांभर, डोसा आदि सभी पाकवान यहां बेहद ही टेस्टी मिलाती है.

3. Devan´s South Indian Coffee and Tea (Khanna Market)

अगर आपने शॉपिंग कर लिया है और किसी बेहतरीन चाय या कॉफी कि तलाश में है तो Devan´s South Indian Coffee and Tea के तरफ रुख कर सकती है. शॉपिंग शब्द इसलिए कहां की दिल्ली के खान मार्केट में बहुत से महिलाएं शॉपिंग करने आती और शॉपिंग के बाद कुछ देर आराम से कॉफी की चुस्की लेना चाहती है तो खान मार्केट का यह कॉफी सेंटर एक अच्छा विकल्प हो जाता है. आपको यहां 50 रूपए के अंदर में ही फिल्टर कॉफी मिल जाती है.

4. कर्नाटक फू़ड सेंटर (Vasant Vihar-Rk. Puram)

कर्नाटक फू़ड सेंटर अपने कॉफी और फिल्टर कॉफी के लिए ही जाना जाता है. यहां की फिल्टर पीने से पहले ही कॉफी की महक आपको मस्त कर देगीं. अगर आप कॉफी के साथ साउथ इंडिया के कुछ और फूड्स को चखना चाहती है तो कर्नाटक फू़ड सेंटर एक बार जरूर जाएं.


Web Title : THESE PLACES ARE DELHIS BEST FILTER COFFEE

Post Tags: