वर्ल्ड कप 2023 सेमीफाइनल में पहुंचने के भारत के 99.9 प्रतिशत चांस

आफगानिस्तान वर्सेस श्रीलंका मुकाबले के बाद स्टार स्पोर्ट्स ने वर्ल्ड कप 2023 में शामिल सभी 10 टीमों के सेमीफाइनल में पहुंचने के चांसेस शेयर किए हैं. इस लिस्ट में भारत समेत कुल चार टीमें ऐसी हैं जिनके नॉकआउट राउंड में पहुंचने के चांस 75 प्रतिशत से अधिक है, वहीं टूर्नामेंट में दो टीमें ऐसी है जिनके सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना 90 प्रतिशत से भी अधिक हैं. बता दें, अभी तक अधिकारिक रूप से एक भी टीम ना तो सेमीफाइनल में अपनी जगह बना पाई है और ना ही कोई टीम टूर्नामेंट से बाहर भी नहीं हुई है. आइए एक नजर डालते हैं सभी टीमें के सेमीफाइनल में पहुंचने के चांसेस पर-

भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने के चांस 99. 9 प्रतिशत

वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचने के भारत के चांसेस लगभग 100 प्रतिशत हैं. इस टूर्नामेंट में विजय रथ पर सवार भारत ने अभी तक खेले 6 में से 6 मुकाबले जीते हैं. 5 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज करने के बाद भारत ने अफगानिस्तान, चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और गत चैंपियन इंग्लैंड को मात दी. भारत के वर्ल्ड कप में तीन और मुकाबले, श्रीलंका, साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड्स के खिलाफ, बचे हैं. इनमें से एक भी मैच जीतकर भारत सेमीफाइनल का टिकट कटा सकता है.  

Web Title : 99.9% CHANCE OF INDIA REACHING WORLD CUP 2023 SEMI FINALS

Post Tags: