क्रिकेटर कैमरन बैनक्राफ्ट क्रिकेट छोड़ योगा ट्रेनर बनने तैयारी में

ऑस्ट्रेलिया के कलंकित क्रिकेटर कैमरन बैनक्राफ्ट ने शनिवार को कहा कि गेंद से छेड़खानी मामले के बाद से वह पूरी तरह बदल चुके हैं और योग प्रशिक्षक बनने के लिये क्रिकेट छोड़ने की सोच रहे थे. दक्षिण अफ्रीका में हुए गेंद से छेड़खानी विवाद के बाद सलामी बल्लेबाज बैनक्राफ्ट पर नौ महीने का प्रतिबंध लगाया गया था.  

जबकि स्टीव स्मिथ और उपकप्तान डेविड वार्नर पर एक साल का प्रतिबंध लगाया गया. स्मिथ ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस की जबकि बेनक्रोफ्ट ने भी प्रतिबंध खत्म होने से एक सप्ताह पहले चुप्पी तोड़ी. उसने खुद को लिखे लंबे पत्र में उस घटना के बाद से अब तक के अपने जज्बाती सफर का जिक्र किया. यह पत्र वेस्ट ऑस्ट्रेलिया अखबार में छपा है.  

इसमें उसने बताया कि कोच जस्टिन लैंगर और एडम वोजेस का उस पर कितना प्रभाव है. उसने यह भी कहा कि क्रिकेट से दूर रहते हुए योग उसके जीवन का अभिन्न अंग बन गया और उसने योग प्रशिक्षक बनने के लिये खेल छोड़ने का मन बना लिया था.

बेनक्राफ्ट ने लिखा, ‘‘ शायद क्रिकेट तुम्हारे लिये नहीं है. खुद से पूछो. क्या तुम वापसी करोगे. योग से संतोष मिलता है. ’’ बाद में उसने क्रिकेट में वापसी का फैसला किया और 30 दिसंबर को पर्थ स्कोरचर्स के लिये बिग बैश टी20 लीग का पहला मैच खेलेगा.  

वहीं वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने स्मिथ के हवाले से लिखा है, ;मैं इस बारे में जानना नहीं चाहता था और इसलिए आगे बढ़ गया. यह मेरे पास मौका था जब मैं इस तरह की कुछ चीज होने से रोक सकता था. रूम में मैं कुछ अनदेखा कर चला गया और उस समय मेरे पास इसे रोकने का मौका था, लेकिन मैंने ऐसा नहीं किया. यह मेरे नेतृत्व की विफलता थी.

Web Title : BANNED CAMERON BANCROFT REVEALS HE ALMOST GAVE UP CRICKET FOR YOGA

Post Tags: