मुंबई: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी का अबु धाबी टी10 टूर्नामेंट में अपना आगाज करने के लिए तैयार है. अफरीदी इस सीरीज में कलंदर्स की टीम की अगुआई करेंगे. 44 साल के अफरीदी ने क्रिकेट के इस प्रारूप की तारीफ की और कहा कि इस प्रारूप में ओलंपिक के लिए क्वालिफाई करने की पूरी क्षमता है.
अफरीदी ने कहा, मुझे लगता है कि फैंस टी10 क्रिकेट को पसंद करते हैं क्योंकि यह तेज है और केवल डेढ़ घंटे में खत्म हो जाता है. क्रिकेट हमेशा बेहतर होते रहना चाहिए और युवाओं में उसके लिए रुचि कायम रखने की कोशिश होनी चाहिए. मैं सोचता हूं कि अबु धाबी टी10 हमें एक बड़ा मौका देता है कि हम इस प्रारूप को परखते रहें और क्रिकेट को ओलंपिक खेलों में ले जाएं
अफरीदी ने पाकिस्तान के लिए 398 वनडे इंटरनेशनल्स और 99 टी20 मैच खेले हैं. अपनी टीम कलंदर्स के बारे में बहात करते हुए अफरीदी ने कहा कि वे इस फ्रैंचाइजी की ओर खेलने के लिए उत्साहित नजर आए. उन्होंने कहा, मैं आबु धाबी टी10 में कलंदर्स के लिए खेलने को बेताब हूं. यह फ्रेंचाइजी पीएसएल का भी हिस्सा है और क्षेत्र में क्रिकेट को कई तरह से प्रोत्साहित कर रही है. इस साल उनके विकास कार्यक्रम को राष्ट्रीय पहचान मिली है. मैं इस नई टीम के लिए टी10 खेलने को बेताब हूं. मुझे उम्मीद है की टीम यह टूर्नामेंट जरुर जीतेगी.