धनबाद : वैश्विक आध्यात्मिक शिक्षक और मानवतावादी, गुरुदेव श्री श्री रविशंकर ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे इस नवरात्रि पर घर में रहें और देवी माँ का स्वागत करें.
गुरुदेव ने ट्वीट किया, हर वर्ष आप नवरात्रि पर मंदिरों और आश्रमों में जाते रहे हैं. किंतु इस वर्ष देवी माँ आपके घर आ रही हैं, इसलिए घर पर रहें और उत्सव मनाएँ. न स्वयं निराश हों और न देवी को निराश करें.