सुरक्षा के साथ सूत्री मांगों को लेकर अजय ने बक्सर एसपी को सौपा ज्ञापन

बक्सर जिले में दिनों-दिन बढ़ते अपराध को लेकर युवा छात्र अजय राय ने आम व्यक्ति के सुरक्षा के संदर्भ मे बक्सर पुलिस अधीक्षक, श्री उपेन्द्रनाथ वर्मा को ज्ञापन सौपा जिसमे उन्होंने  डुमराँव के सफखना रोड जो कि  शिक्षा का मुख्य केंद्र है. जहाँ आय दिन मनचलो द्वारा मार-पीट जैसे वारदाते होती रहती है. जिसको की छात्र-छत्राएं को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है इसको लेकर कैसे  छात्र-छात्राएं घर से कोचिंग और कोचिंग से घर तक सुरक्षित अपने घर तक पहुँचे. जिसको लेकर विभिन्न कोचिंग  संस्थानों के समयानुसार  सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम हो, सुन-शान जगहो पर रोजाना पुलिस की गश्ती हो,   डुमराँव के दो मुख्य बाजार गोला रोड और चौक पर पुलिस की तैनाती हो. जिससे कोई अप्रिय घटना न घटे 

डुमराँव के गर्ल्स हाई स्कूल जैसे कि सुमित्रा महिला महाविद्यालय एवं महारानी उषा रानी गर्ल हाई स्कूल कैम्पस के समीप क्लास शुरू होने के पहले और खत्म होने के बाद पुलिस की कड़ी निगरानी हो. ताकि,   मनबढ़ो द्वारा छात्र-छात्राएं को आवागमन मे किसी प्रकार का अगर कोई बाधा उतपन्न करता है तो  उसी  समय  दंण्डित किया जाए ताकि कि उनको अपनी गलती का एहसास हो और आगे से कोई भी ऐसा करना का दूरसाहस न करें, गंभीर मामले  हत्या, चोरी, डकैती, छिनैती और जान से मारने की धमकी देने जैसे जघन्य अपराधिक घटनाओं में अविलम्ब न करते हुए घटना का शिघ्र ही निष्पादन हो ताकि, अपराधियो का मनोबल टूटे और आम आदमी मे क़ानून के प्रति  विश्वास और अपराधियों में कानून का खौफ पैदा हो और  कानून व्यवस्था कायम रहे, ग्राफिय आपराधिक इलाको में  रोजाना पुलिस की पैट्रोलिंग हो, जिले मे चल रहे  सभी अवैध कोचिंग संस्थानों को बंद किया जाय तथा रोड के किनारे  अतिक्रमण कर लगाए फूथपात दुकानों को हटाया जाए. ताकि,   आय दिन हो रहे  

जाम के समस्या से निजात मिल सके. जिसको  लेकर बक्सर एसपी उपेन्द्रनाथ वर्मा जी ने इन सारी बिंदुओं को गंभीरतापूर्वक लेते हुए इसका जल्द से जल्द निवारण करने का आश्वासन दिए.



Web Title : AJAY SUBMITS MEMORANDUM TO BUXAR SP ON SECURITY DEMANDS

Post Tags: