बिहार- रिटायर डीएसपी को लाठी-डंडों से पीटा, आरोपियों के फेवर में उतरी पटना पुलिस

बिहार- रिटायर डीएसपी को लाठी-डंडों से पीटा, आरोपियों के फेवर में उतरी पटना पुलिस

बिहार की राजधानी पटना में बदमाशों ने रोडरेज के दौरान  एक रिटायर डीएसपी नरेश प्राद शर्मा की बुरी तरीके से पिटाई कर दी. यह घटना  राजीवनगर थानांतर्गत जयप्रकाश नगर नाले के समीप हुई. रिटायर डीएसपी अपनी कार पर सवार थे. तभी उनके गाड़ी को बाइक सवार युवकों ने टक्कर मार दी. विरोध करने पर युवकों ने रिटायर डीएसपी के साथ मारपीट शुरू कर दी. लाठी-डंडों से उन्हें पीटा.

इस बाबत नरेश प्रसाद शर्मा ने राजीवनगर थाने में दो युवकों के खिलाफ नामजद केस दर्ज करवाया है. रिटायर डीएसपी ने मारपीट करने वाले दो युवकों को खुद ही आम लोगों की मदद से पकड़ लिया. फिर उन्हें राजीवनगर थाने की पुलिस के हवाले कर दिया. उनका आरोप है कि जब वे थाने में गये तो मुंशी और अन्य पुलिसकर्मी उनसे इस मामले में सुलह करने को लेकर जोर देने लगे. कोई भी कार्रवाई करने के लिये तैयार नहीं हुआ. अंत में दोनों युवकों को छोड़ दिया गया. सोमवार को उन्हें केस की कॉपी थाने से दी गयी. नरेश शर्मा अपने इंस्पेक्टर के कार्यकाल में ढाई साल सचिवालय थाने के थानेदार रह चुके हैं.

रिटायर डीएसपी का आरोप है कि राजीवनगर थाने के मुंशी व अन्य पुलिसकर्मी उनके साथ मारपीट करने वाले लड़कों का ही पक्ष लेने लगे. कहने लगे- ‘सर छोड़ दीजिये ये सब बच्चा है. माफ कर दीजिये’. अंत में डीएसपी विधि व्यवस्था संजय कुमार थाने पहुंचे और उनके हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ. पुलिसकर्मियों ने कई धाराएं एफआईआर में नहीं लगायी थीं. बाद में उन धाराओं को भी जोड़ा गया.

Web Title : BIHAR: RETIRED DSP BEATEN UP WITH STICKS, PATNA POLICE COMES IN FAVOUR OF ACCUSED

Post Tags: