15 साल पुराने वाहनों पर लगेगा प्रतिबंध, एयर मॉनिटरिंग मशीन लगाने का निर्देश

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने वायु प्रदूषण पर रोक लगाने के लिए भारत सरकार को मोटर वाहन अधिनियम में संशोधन कर 15 साल पुराने वाहनों के परिचालन पर रोक लगाने तथा स्वच्छ ईंधन को बढ़ावा देने की जरूरत बताई.

पटना में मंगलवार को बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकार की ओर से ´अरबन क्लाइमेट रिजिलियेंस : द कन्टेक्स्ट ऑफ रिवर बेसिन´ विषय पर आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला के उद्घाटन समारोह में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जलवायु परिवर्तन के कारण आकस्मिक बाढ़, जल जमाव, भूकंप, कार्बन उर्त्सन, वायु प्रदूषण आदि शहरों और उसके आस-पास की बस्तियों की सबसे बड़ी समस्या है.  

उपमुख्यमंत्री ने ´वायु प्रदूषण पर पटना घोषणपत्र´ भी जारी किया और कहा कि अध्ययन में शामिल असम के जोरहाट, पश्चिम बंगाल के बसिरहाट और बिहार के सहरसा आदि शहरों में बाढ़ के प्रभाव को कैसे कम किया जाए, इस पर गहन विचार की जरूरत है. गंगा के किनारों के शहरों में जल जमाव की समस्या पर भी उन्होंने चिंता जताई.  

मोदी ने पटना में वायु प्रदूषण की मॉनिटरिंग के लिए पांच स्थानों पर ´एयर मॉनिटरिंग मशीन´ लगाने का निर्देश देते हुए कहा कि ठंड के मौसम में गंगा में पानी कम होने के कारण गंगा तटवर्ती शहरों के करीब दियारा का क्षेत्र उभर आता है, जिससे मिट्टी और बालू के कण उड़कर वायु को प्रदूषित करते हैं.  


Web Title : DEPUTY CM SUSHIL MODI ADVOCACY TO BAN 15 YEARS OLD VEHICLE