अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर पटना के ए एन कॉलेज में आयोजित हुआ कार्यक्रम

पटना (अनूप नारायण सिंह) : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के शुभ अवसर पर Narulas´ & Co. और रुबन मेमोरियल हॉस्पिटल के सौजन्यसे ए. न. कॉलेज के प्रागण में योग शिविर का आयोजन किया गया.

जहाँ हर उम्र के लोगों ने काफी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. मुंगेर योग विद्या पीठ से आये योग गुरु रितेश मिश्रा ने लोगो को योग कराया और उससे होने वाले फायदों के बारे में लोगों को बताया.

सबसे पहले योग दिवस का शुभारंभ प्रोग्राम में आये हुए चीफ गेस्ट डॉ. एस. के. सिंह, एम. डी., रुबन मेमोरियल हॉस्पिटल, गेस्ट ऑफ़ हॉनर ए. न. कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर एस. पी. शाही, Narulas´ & Co. की एम. डी. सुश्री शिखा नरूला, योग गुरु श्री रितेश मिश्रा, बिहार कला श्री सम्मान विजेता सुश्री निहारिका कृष्णा, डॉ. विवेक कुमार, मेजर विकार सिंह ने संयुक्त रूप से डीप प्रजलित किया.

डॉ. एस. के. सिंह, एम. डी., रुबन मेमोरियल हॉस्पिटल ने आये हुए सभी लोगो से सम्बोधन करते हुए योग को डेली दिनचर्या में शामिल करने का आग्रह किया. इस अवसर पर रुबन मेमोरियल हॉस्पिटल के द्वारा चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया. जहाँ लोगों ने अपना एवं अपने परिवार के लोगों का मुफ्त जांच कराया.

प्रोग्राम के समापन पर Narulas´ & Co. की निदेशिका सुश्री शिखा नरूला ने आये हुए सभी लोगों का आभार प्रकट किया तथा पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेशन से नवाज़ा और प्रोग्राम को सफल बनाने में विशेष रूप से सहयोग के लिए आशीष चंद्रा, निदेशक बुक माय मील, रौनक गर्ग और अभिषेक सिंह, ओनर फ़िटनेस्ट जिम को धन्यवाद दिया.

इस प्रोग्राम में मंच का साझा एंकर शिखा ने किया अथवा काजल, पल्लवी और हेमलता ने प्रोग्राम में कोर्डिनेशन का काम किया तथा दीपक कुमार ने प्रोग्राम के मैनेजमेंट का काम किया.

Web Title : EVENT HELD AT AN COLLEGE IN PATNA ON INTERNATIONAL YOGA DAY