महुआ थानाध्यक्ष पर कई गंभीर आरोप लगाकर लोगों ने किया पुतला दहन

वैशाली - हाजीपुर के महुआ थानाध्यक्ष पर लंबे अरसे से उठ रहे सवालों के बीच आज महुआ में सभी दल के नेताओं,समाजसेवी,युवाओ के द्वारा गांधी चौक पर कंहौली विसनपरसी व धनराज पंचायत के ग्रमीणों ने महुआ थानाध्यक्ष शराब माफियाओं के साथ साठ गाठ व संरक्षण देने व सहित्य कई गंभीर आरोप लगाते हुय पुतला दहन कर थाना अध्यक्ष भागीरथ प्रसाद के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की. मौके पर जूटे लोगों ने थानाध्यक्ष पर भ्रष्टाचार,अमानवीय व्यवहार महुआ अनुमंडल क्षेत्र में फल-फूल रहे अवैध शराब के कारोबार एवम उक्त करोबार के माध्यम के द्वारा अर्जित अकुल संपति की उच्चस्तरिय जांच कराने की मांग को लेकर विरोध जता कर जमकर नारेबाजी की वही लोगों ने बताया कि थानाध्यक्ष भागीरथ प्रसाद के कार्यकाल में जनप्रतिनिधियों एवं आम जनता के साथ अमानवीय व्यवहार किए जाने व भागीरथ प्रसाद के संचालन में महुआ अनुमंडल क्षेत्र में फल-फूल रहे अवैध शराब के कारोबार एवं उक्त करोबार के माध्यम के द्वारा अर्जित अकूत सम्पति की उच्चस्तरीय जाँच एवं थानाध्यक्ष को अविलंब निलंबित करना चाहिये. महुआ थाना क्षेत्र में लगातार हो रहे चोरी, डकैती, हत्या के मामले में विफल महुआ पुलिस पर कार्रवाई करने आदि की मांग को लेकर जनहित में ऐसे भ्रष्टाचार में लिप्त पदाधिकारी व उसके संरक्षकों को एवं उनके काले कारनामों का पर्दाफाश करने एवं वरीय शासन व प्रशासन के लोगों का ध्यान मामले की गंभीरता की ओर आकृष्ट कराने को मांग को लेकर सभी कार्यकर्ता डटे रहे.

Web Title : MAHUA OFFICE SUPERINTENDENT ON SEVERAL SERIOUS CHARGES BY PEOPLE WHO MADE EFFIGIES