ट्रेन के ठहराव को लेकर लोगों ने अररिया रेलवे स्टेशन पर दिया धरना

बिहार:  बिहार के अररिया के आरएस स्टेशन पर सीमांचल एक्सप्रेस  ट्रेन के ठहराव की मांग को लेकर सीमांचल ठहराव संघर्ष समिति के बैनर तले तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया. इसमें समिति के सदस्यों के साथ-साथ स्थानीय लोगों ने भाग लिया.

वहीं, धरने पर बैठे लोगों का कहना है कि रेल प्रशासन के द्वारा अररिया आरएस स्टेशन की अनदेखी की जा रही है. साथ ही इस स्टेशन पर सभी सुविधाएं होने के बावजूद दिल्ली जाने वाली एक मात्र ट्रेन सीमांचल का यहां ठहराव नहीं किया गया है.

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि इससे आम यात्रियों को ट्रेन पकड़ने के लिए अररिया कोर्ट जाना पड़ता है. हम लोग पिछले तीन दिनों से धरने पर बैठे है, लेकिन रेल प्रशासन की तरफ से हम लोगों को कोई भी आश्वासन नहीं दिया गया. अगर सीमांचल ट्रेन का ठहराव अररिया आरएस स्टेशन पर नहीं हुआ तो हम लोग 23 मार्च से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे.

Web Title : PEOPLE STAGE DAIS AT ARARIA RAILWAY STATION OVER STOPPAGE OF TRAIN

Post Tags: