स्वच्छ भारत मिशन एवं लोहिया स्वच्छता योजना के तहत प्रभात फेरी

बिदुपुर. गुरुवार को स्वच्छ भारत मिशन एवं लोहिया स्वच्छता योजना के तहत लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के द्वारा मध्य विद्यालय चक सिकंदर के प्रांगण से सी०एल०टी०सी० अशोक भगत एवम प्रभारी प्रधानाध्यापक संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में स्वच्छता ग्राही द्वारा बच्चे के साथ प्रभात फेरी निकाला गया. लोगों को स्वच्छ रहने की अपील की गयी. सी०एल०टी०सी० श्री भगत ने बताया की जल्द ही बिदुपुर प्रखंड के बचे हुए सात पंचायत को ओडीएफ करने के लिए स्वच्छता ग्राही पूरी ईमानदारी से सातों पंचायत में काम कर रहे हैं. इस प्रभात फेरी में उपस्थित शिक्षक नागेंद्र प्रसाद सिंह, जय लास राय, सरिता कुमारी, स्वच्छता ग्राही में पंकज कुमार पंकज, रंजीत चंद्रवंशी, छोटेलाल पासवान, रामबहादुर भगत, किरण देवी, वीणा, कुणाल, संगीता देवी, रेणु देवी, राजीव कुमार, उमेश कुमार, अशोक भगत, बबीता देवी, राहुल कुमार, रिंकू सिन्हा, दिलीप कुमार सिंह, विश्वजीत कुमार यादव, एवं अन्य स्वच्छता ग्राही उपस्थित थे. विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा आसपास के गांवो में घूम घूम कर प्रभात फेरी कर लोगों को स्वच्छ रहने की अपील की.

Web Title : PRABHAT FERRY UNDER SWACHH BHARAT MISSION AND LOHIA SANITATION SCHEME