भाजपा नेता अभय कुमार सिंह के नेतृत्व में सोनपुर विधानसभा क्षेत्र में जारी है जन जागरूकता अभियान

पटना. सोनपुर. कोरोना के कहर के बीच सोनपुर विधानसभा क्षेत्र में  भाजपा नेता अभय कुमार सिंह के नेतृत्व में लोगों के बीच मास्क सेनीटाइजर साबुन वितरण का कार्य अनवरत जारी है.

आज उनके द्वारा सोनपुर विधानसभा क्षेत्र के फुलवारी नगर राष्ट्रीय गंज दलित बस्ती में मास्क और सैनिटाइजर तथा साबुन का वितरण किया गया इस अवसर पर भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष प्रेम रंजन पटेल,जिला मंत्री श्वेता श्रीवास्तव, फुलवारी नगर मंडल अध्यक्ष रमेश यादव ने भी भाग लिया.

इस अवसर पर अभय कुमार सिंह ने कहा की पार्टी के द्वारा कोरोना जागरूकता सप्ताह के तहत मंडल अध्यक्ष और पार्टी के कार्यकर्ताओं के मदद से सोनपुर विधानसभा के गांव गांव में उनके द्वारा मास्क वितरण सैनिटाइजर और साबुन वितरण का कार्यक्रम चलाया जा रहा है.

लोगों के बीच जागरूकता का अभाव है गांव में लोगों को जागरूक किया जा रहा है तथा उन्हें कोरोना से बचने के उपाय भी बताए जा रहे हैं अभी तक दर्जनों गांव में उनके द्वारा यह अभियान चलाया जा चुका है लोगों का सहयोग मिल रहा है भीड़ भाड़ ना हो इस कारण से डोर टू डोर जाकर लोगों को मास्क व अन्य सहायता दी जा रही है.

 उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के द्वारा चलाए जा रहे राहत और पुनर्वास कार्यों से लोग काफी संतुष्ट है लेकिन इस महामारी से निजात पाने के लिए हर किसी को अपनी जिम्मेवारी का निर्वहन करना होगा इसी क्रम में वह सोनपुर विधानसभा क्षेत्र में लोगों के बीच जाकर जन जागरूकता अभियान चला रहे हैं.

Web Title : PUBLIC AWARENESS CAMPAIGN UNDERWAY IN SONEPUR ASSEMBLY CONSTITUENCY LED BY BJP LEADER ABHAY KUMAR SINGH

Post Tags: