नीतीश कैबिनेट का विस्तार आज नहीं होगा? जानिए कहां अटक रही नए मंत्रियों पर बात

बिहार में नीतीश मंत्रिमंडल विस्तार गुरुवार को नहीं होगा. पहले खबर आई थी कि गुरुवार को नए मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह सकता है. मगर अब बताया जा रहा है कि नीतीश कैबिनेट के विस्तार को शुक्रवार तक के लिए टाल दिया गया है. एक-दो दिन में नए मंत्रियों का शपथ ग्रहण होगा. जेडीयू से नए मंत्रियों की सूची फाइनल हो गई है. मगर बीजेपी की लिस्ट पर संशय बना हुआ है. प्रदेश बीजेपी ने संभावित नामों की लिस्ट तैयार कर ली है. आलाकमान की हरी झंडी मिलते ही नए मंत्री शपथ ले लेंगे.

रिपोर्ट्स के मुताबिक बीजेपी ने इस बार नए चेहरों को मंत्रिमंडल में जगह देने का फैसला किया है. आगामी लोकसभा एवं अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए सामाजिक समीकरणों को भी ध्यान में रखा जा रहा है. प्रदेश संगठन की ओर से नए मंत्रियों की सूची तैयार करके आलाकमान को भेज दी गई. बुधवार को डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी एवं विजय सिन्हा की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ बैठक भी हुई थी. इसमें कैबिनेट विस्तार पर बहुत देर तक मंथन हुआ.  

सीएम नीतीश की पार्टी से अधिकतर पुराने चेहरों को ही मंत्रिमंडल में जगह मिलने की संभावना है. आगामी मंत्रिमंडल विस्तार में करीब 18 मंत्री शपथ ले सकते हैं. इसमें से बीजेपी से 10-12 और जेडीयू से 6-8 नाम होंगे. जेडीयू कोटे से मदन सहनी, अशोक चौधरी, रत्नेश सदा, लेशी सिंह, जमा खान, सुनील कुमार का नाम चर्चा में है. महेश्वर हजारी को भी इस बार मंत्री बनाया जा सकता है.  

वहीं, बीजेपी की ओर से अभी तक संभावित नाम सामने नहीं आए हैं. ऐसे में बीजेपी की नए मंत्रियों की लिस्ट थोड़ी चौंका सकती है. जीतनराम मांझी की पार्टी हिन्दुस्तान आवाम मोर्चा भी एक और मंत्री बनाने की मांग कर रही है. मगर HAM से नया मंत्री बनाए जाने के आसार कम हैं. दूसरी ओर, चर्चा है कि पशुपति पारस की पार्टी रालोजपा के सांसद प्रिंस राज को नीतीश कैबिनेट में जगह दी जा सकती है. बीजेपी अपने कोटे से उन्हें मंत्री बनाने के मूड में है. पशुपति पारस से सहमति के बाद ही इस पर फैसला लिया जाएगा.

Web Title : WILL NITISH CABINET NOT BE EXPANDED TODAY? KNOW WHERE THE TALK ON NEW MINISTERS IS STUCK

Post Tags: