बागेश्वरधाम के बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री फिर आ रहे यूपी

श्रीराम बालाजी धाम बाबा नीब करौरी आश्रम ट्रस्ट एवं लोहिया मानव कल्याण ट्रस्ट के तत्वावधान में 18, 19 और 20 मार्च को हनुमंत कथा एवं दिव्य दरबार का आयोजन होगा. इसमें हनुमंत कथा की अमृतवर्षा करने एवं दरबार सजाने के लिए बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आ रहे हैं. आयोजन लोहिया इस्टेट सेक्टर छह के सामने नया मुरादाबाद में होगा. इसके लिए बुधवार को भूमि पूजन किया गया. मुख्य यजमान विनीत कुमार गुप्ता लोहिया एवं विभोर कुमार गुप्ता लोहिया तथा अनिल कुमार शर्मा रहे. अन्य पदाधिकारियों ने भी हवन में आहुतियां देकर आयोजन के सफल होने की कामना की.

पूजन के बाद प्रेस वार्ता आयोजित की गई. इसमें विनीत कुमार गुप्ता लोहिया ने बताया आयोजन के लिए 17 मार्च को महाकालेश्वर धाम से कलश यात्रा निकाली जाएगी.  धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 18 मार्च को मुरादाबाद आएंगे. इसी दिन दोपहर दो बजे से हनुमंत कथा आरंभ होगी. 19 मार्च की सुबह नौ बजे से दिव्य दरबार का आयोजन होगा.

20 मार्च को पुन: दोपहर दो बजे से हनुमंत कथा होगी. उन्होंने जनता से आह्वान किया कि वह कथा स्थल पर पहुंचकर धर्म लाभ कमाएं. इस दौरान पीयूष लोहिया, अनमोल लोहिया, पंकज सक्सेना, राकेश गुप्ता, देवेंद्र बिष्ट, विनीत गुप्ता, गौरव अग्रवाल, शैलेंद्र प्रकाश गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, जयदेव यादव, विनोद राय, राजकुमार शर्मा, मोहिल अग्रवाल, शुभम भारद्वाज रहे.

Web Title : BABA DHIRENDRA KRISHNA SHASTRI OF BAGESHWARDHAM IS COMING TO UP AGAIN

Post Tags: