बीजेपी विधायक ने एक बार फिर दिया विवादित बयान, कहा मुगलों ने हिंदुस्तान में किया हिंदुओं का सर्वनाश

बीजेपी विधायक संगीत सोम ने रविवार शाम को एक बार फिर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा, ताजमहल बनाने वाले ने अपने पिता को कैद कर डाला था. मुगलों ने हिंदुस्तान में हिंदुओं का सर्वनाश किया था. बता दें कि संगीत सोम अक्सर विवादित बयान देते हैं

मेरठ के सिसोली में राजा अनंगपाल तोमर की प्रतिमा का अनावरण करते हुए उन्होंने विवादित बयान दिया है. इसके साथ संगीत सोम ने कहा, अब बीजेपी की सरकार है. बीजेपी सरकार देश के इतिहास से बाबर, अकबर और औरंगजेब की कलंक कथा को इतिहास से निकालने का काम कर रही है. देश का इतिहास बिगड़ा था, उसे सुधारने का काम बीजेपी कर रही है.

- संगीत सोम मौजूदा विधानसभा में सरधना विधानसभा से दूसरी बार बीजेपी के विधायक बने हैं. संगीत सोम अक्सर विवादित बयानों की वजह से चर्चा में रहते थे. 2013 में हुए मुज्जफरनगर दंगों में संगीत सोम एक आरोपी बनाए गए थे.

- 19 अगस्त 2016 को संगीत सोम ने कहा था, यहां की लड़ाई हिंदुस्तान पाकिस्तान की तरह है. एक तरफ हिंदुस्तान है, एक तरफ पाकिस्तान है. तुम्हें क्या करना है, ये सोच लो. एक तरफा मामला कर लो. बता दें कि संगीत सोम ने ये बयान चुनाव को लेकर दिया, उस वक्त यूपी में विधानसभा चुनाव की तैयारियां पार्टियां कर रही थी.


Web Title : CONTROVERSIAL STATEMENT BY BJP MLA SANGIT SOM