विधानपरिषद चुनाव के नामांकन की अंतिम तिथि आज, योगी ने सभी उम्मीदवारों को दी शुभकामनायें

लखनऊ : विधानपरिषद चुनाव के नामांकन का आज आखिरी दिन है. बीजेपी कार्यालय में सीएम योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र नाथ पांडेय और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बीजेपी के सभी कैंडिडेट का स्वागत किया. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि सभी उम्मीदवारों को शुभकामनाएं. बता दें कि बीजेपी ने 10 कैंडिडेट की लिस्ट रविवार को जारी की थी जबकि एक सीट अपने सहयोगी दल अपना दल (एस) को दी है. वहीं, सपा ने प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम को अपना कैडिंडेट घोषित किया है. जबकि एक के लिए सपा ने बसपा के समर्थन की घोषणा की है. बसपा की तरफ से भीमराव आंबेडकर कैडिंडेट हैं.

- नरेश उत्तम ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को बधाई दी और कहा कि हमारे दोनों प्रत्याशी सपा और बसपा को विजयी मिलेगी. भाजपा ने पिछली बार सत्ता का दुरुपयोग किया था लेकिन अबकी बार हमारी संख्या पूरी है.

बीजेपी ने मोहसिन रजा, डॉ महेन्द्र सिंह, डॉ. सरोजनी अग्रवाल, बुक्कल नवाब,यशवंत सिंह, जयवीर सिंह, विद्यासागर सोनकर, विजय बहादुर पाठक, अशोक कटारिया, अशोक धवन, और आशीष सिंह पटेल को दिया है टिकट 




Web Title : FINAL DATE OF NOMINATION OF VIDHANPARISHAD ELECTION TODAY, YOGI WISHES ALL CANDIDATES