गोरखपुर में आचार संहिता लागु होते ही हटाए गए सरकारी योजनाओं के होर्डिंग्स-बैनर

लोकसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होते ही प्रशासन सरकारी विज्ञापन हटाने को लेकर सक्रिय हो गया. प्रशासन और नगर निगम की संयुक्त टीम ने अभियान चलाकर जगह-जगह लगे राजनीतिक फ्लेक्स, बैनर, पोस्टर एवं राजनैतिक दलों के झंडों को जब्त कर लिया. होर्डिंग हटाने की कार्यवाही देर रात तक कार्रवाई चलती रही.

रविवार की शाम मुख्य चुनाव आयुक्त ने जैसे ही चुनाव की तिथि घोषित की प्रशासनिक अमला हरकत में आ गया. जिलाधिकारी के निर्देश पर अवैध होर्डिंग्स हटाने के लिए महानगर को चार जोन में बांटकर आठ टीमें बनाई गई. शाम छह बजे टीमें अलग-अलग क्षेत्रों में निकल पड़ी. कचहरी चौराहा, आंबेडकर चौराहा, गोलघर, बैंक रोड, गोरखनाथ मंदिर रोड समेत कई इलाकों से चार ट्रक अवैध होर्डिंग्स, बैनर, पोस्टर, बड़े-बड़े फ्लैक्स और राजनीतिक दलों के झंडे जब्त किया गया.

सिटी मजिस्ट्रेट अजीत कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार तक शहर को अवैध होर्डिंग्स और राजनीतिक दलों के फ्लैक्स एवं बैनर-पोस्टर से मुक्त कर दिया जाएगा. इसके बाद कोई नए सिरे से होर्डिग लगाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Web Title : HORDINGS OF GOVERNMENT SCHEMES TO BE REMOVED AS A CODE OF CONDUCT IN GORAKHPUR

Post Tags: