आरक्षण के असली हकदार वर्ग उपेक्षा के शिकार हैं : मायावती

बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने केन्द्र सरकार पर एक बार फिर हमला बोला है. उन्होंने सरकार पर अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़े वर्ग के खाली आरक्षित पदों को भरने में दिलचस्पी ना लेने का आरोप लगाया है. मायावती ने कहा कि आरक्षण के असली हकदार वर्ग पहले की ही तरह अब भी उपेक्षा का शिकार बने हुए हैं.  

मायावती ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश और बुन्देलखण्ड क्षेत्र के वरिष्ठ और ज़िम्मेदार पदाधिकारियों की बैठक में कहा कि केन्द्र की बीजेपी सरकार ने आर्थिक आधार पर आरक्षण दिए जाने के साथ-साथ महाराष्ट्र में मराठा समाज को अन्य पिछड़े वर्ग के आरक्षण का लाभ दिये जाने को लेकर जबर्दस्त दिलचस्पी ली और आनन-फानन में त्वरित कार्रवाई की. अगर उसकी थोड़ी भी रुचि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़े वर्गों के लम्बित आरक्षित पदों को भरने में ली होती तो इन उपेक्षित वर्गों के लोगों का भी थोड़ा भला हो गया होता.  

बीएसपी चीफ ने कहा कि आरक्षण के असली हकदार इन शोषित और कमजोर वर्गों के लोग पहले की तरह ही अब भी उपेक्षा का शिकार हैं. उन्होंने कहा कि ख़ासकर उत्तर प्रदेश में तो बीजेपी के शासन में अन्य पिछड़े वर्ग की उन 17 जातियों की और भी ज़्यादा दुर्दशा होने वाली है जिन्हें असंवैधानिक तौर पर अन्य पिछड़े वर्ग से निकाल कर अनुसूचित जातियों में शामिल करने का प्रयास किया गया है.  

मायावती ने कहा कि इस कदम से ये लोग किसी भी प्रकार के आरक्षण से वंचित हो जाएंगे. जैसा पहले भी उनके साथ एसपी के शासन में राजनीतिक लाभ उठाने की गरज से किया गया था. उन्होंने कहा कि इसके अलावा, जिस प्रकार से आरक्षण की सीमा को 50 फीसदी से विभिन्न राज्यों द्वारा बढ़ाया जा रहा है, उससे अब यह मांग हर तरफ ज़ोर पकड़ना स्वाभाविक और जायज भी है कि अनुसूचित जाति और अन्य पिछड़े वर्गों का कोटा उनकी आबादी के अनुपात में बढ़ाया जाए.  

बैठक में मायावती ने पार्टी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे गांव-गांव में सर्वसमाज के बीच जाएं और उनका दुःख-दर्द बांटने की हर कोशिश करें. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी के शासन में आम जनता का हाल बुरा है. सरकारी कर्मचारी और पुलिस तक भी सुरक्षित नहीं बचे हैं. अपराधियों के दिल से कानून का डर निकल चुका है क्योंकि ऐसे लोगों को हर प्रकार का सरकारी संरक्षण प्राप्त है.  

Web Title : MAYAWATI ATTCKS ON BJP ON SC CASTE CATEGORY LIST SAID RESERVATION REAL ENTITLED ARE NEGLECT

Post Tags: