जालसाजों ने एटीएम के माध्यम से उड़ाए 50 हजार रुपये

हूगली : देश भर से एटीएम के माध्यम से जालसाजी और ठगी के मामले लगातार सामने आ रहे है. इसे लेकर पुलिस और साइबर क्राइम अधिकारी लगातार अभियान भी चला रहे है. लेकिन शातिर जालसाज अपने कारनामों के द्वारा लगातार बकम पढ़े लिखे लोगो को अपना शिकार बनाने में सफल हो रहे है. ताजा मामला हूगली जिले के श्रीरामपुर इलाके से सामने आई है.  

यहां जालसाजों ने कल्याण सेठ नामक एक व्यक्ति के बैंक खाते से एटीएम का नंबर लेकर 50 हजार रुपये की निकासी कर ली है. कल्याण सेठ ने बताया कि करीब 6 महीने पहले  डेबिट कार्ड की जगह उन्हें क्रेडिट कार्ड दे दिया गया था. इसके बाद उन्होंने क्रेडिट कार्ड की को रद्द करने का आवेदन भी दिया. इसके बाद उनके पास कई बार बैंक की ओर से फोन भी आया लेकिन उनके मुसीबत का समाधान नही हुआ.  

इसके बाद गत 11 फ़रवरी को एक व्यक्ति ने खुद को बैंक अधिकारी बता कर उन्हें फ़ोन किया तथा उनके बैंक एटीएम के अंतिम के चार नंबर पूछ लिया. इसके बाद उनके बैंक से 50 हजार रुपये की निकासी कर ली गई. बाद में कल्याण सेठ ने इसे लेकर थाने में. शिकायत दर्ज कराई है.. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

Web Title : FRAUDSTERS BLEW UP RS 50 THOUSAND THROUGH ATM

Post Tags: