सोशल साइट्स पर बढ़ते अफ़वाहों के ख़िलाफ़ पुलिस माइकिंग कर लोगो को कर रही है सचेत

बर्दवान : कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर हुए आंतकवादी हमले के बाद से देश भर में इसके पक्ष आउट विपक्ष में सोशल नेटवर्किंग साईट्स पर लगातार पोस्ट किए जा रहे है. इस तरह के पोस्ट के बाद कई जगह से हिंसक घटनाएं भी सामने आई है. सोशल साईट्स पर लगातार बढ़ते इस तरह के पोस्ट को लेकर प्रशासन की ओर से भी कई जगह सतर्कता अपनाया जा रहा है.  

इसी कड़ी में बुधवार को बर्दवान पुलिस की ओर से शहर भर में माइकिंग कर लोगो को ऐसे पोस्ट करने और उसे शेयर करने से सतर्क किया गया. पुलिस की ओर से बुधवार को शहर के विभिन्न हिस्सों में  माइकिंग कर लोगो को समझाने का प्रयास किया गया ताकि वे इस तरह के पोस्ट की वजह से अपने इलाक़े का माहौल खराब करने से बचे.

Web Title : POLICE IS DOING MIKING TO PEOPLE ALERT AGAINST RISING RUMORS ON SOCIAL SITES

Post Tags: