पश्चिम बंगाल के 9 सीटों पर मतदान, निर्णायक रोल में मुस्लिम मतदाता

लोकसभा चुनाव के आखिरी राउंड में पश्चिम बंगाल में भी 9 सीटों पर मतदान हो रहा है. कोल काता और उसके आसपास की इन सीटें पर एक तरह से इस बात का भी टेस्ट होगा कि शहरी मिडल क्लास किसे वोट कर रहा है. माना जा रहा है कि बीजेपी ने पश्चिम बंगाल के मिडल और अपर मिडल क्लास परिवारों तक अपनी पहुंच बना ली है. लेकिन, जिन 9 सीटों पर वोटिंग हो रही है, उनमें से कई सीटें ऐसी हैं, जहां मुस्लिम मतदाता भी निर्णायक स्थिति में हैं.  

2014 की बात करें तो इन सभी 9 सीटों, कोलकाता दक्षिण, कोलकाता उत्तर, जाधवपुर, दमदम, बारासात, बसीरहाट, जयनगर, मथुरापुर और डायमंड हार्बर में 2014 में तृणमूल कांग्रेस और लेफ्ट को ऐंटी-इन्कम्बैंसी का नुकसान उठाना पड़ा था. तब दोनों पार्टियों के वोट शेयर में कमी आई थी, जबकि बीजेपी के मत प्रतिशत में इजाफा हुआ था.  

Web Title : POLLING IN 9 CONSTITUENCIES OF WEST BENGAL, MUSLIM VOTERS IN PIVOTAL ROLE