जेल से छूटा ´बिकिनी किलर´ चार्ल्स शोभराज, दो अमेरिकियों की हत्या के लिए 19 साल जेल में रहा

नेपाल की सेंट्रल जेल में 19 वर्षों से बंद सीरियल किलर चार्ल्स शोभराज आज नेपाल की सेंट्रल जेल से रिहा कर दिया गया. उसे नेपाल की सुप्रीम कोर्ट ने बढ़ती उम्र के मद्देनजर रिहा करने का आदेश दिया था. साथ ही रिहाई के 15 दिन के अंदर उसे उसके देश फ्रांस भेजने का भी आदेश है. गौरतलब है कि शोभराज को दो अमेरिकी पर्यटकों की हत्या के लिए 2003 से ही नेपाल की जेल में बंद रखा गया था.  

चार्ल्स शोभराज की पत्नी निहिता बिस्वास ने कहा कि वे इसी शाम चार्ल्स को फ्रांस में उसके परिवार के पास भेजने की कोशिश कर रही हैं. उन्होंने कहा कि हार्ट सर्जरी के बाद उसे कुछ दिक्कतें आई हैं. चार्ल्स को एक और सर्जरी की जरूरत पड़ सकती है.  

चार्ल्स शोभराज दर्जनों हत्याओं, चोरी और धोखाधड़ी के कई मामलों में शामिल रहा है और उसकी भारत, ग्रीस समेत दक्षिण एशियाई के कई देशों में अलग-अलग मामलों में तलाश रही है. हालांकि चार्ल्स को 2003 में नेपाल यात्रा के दौरान दो विदेशी पर्यटकों की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया था और उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी. नेपाल में एक उम्रकैद के तहत 20 सालों की सजा का प्रावधान है.

Web Title : BIKINI KILLER CHARLES SOBHRAJ JAILED FOR 19 YEARS FOR KILLING TWO AMERICANS

Post Tags: