केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने गाला डिनर में लिया भाग, बोले- भारत विकासशील देशों की आवाज

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने  रोम में भारतीय और इतालवी व्यापार जगत के नेताओं के साथ गाला डिनर में भाग लिया. यहां उन्होंने भारत को विकासशील देशों की आवाज कहा और कहा कि आज देश वैश्विक दक्षिण का प्रतिनिधित्व करता है. गाला डिनर में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि भारत आज वैश्विक दक्षिण का प्रतिनिधित्व करता है, विकासशील देशों और कम विकसित देशों की आवाज होने के नाते, न केवल हमारे लोगों के लिए बेहतर जीवन प्रदान करने में सबसे आगे रहा है बल्कि अन्य देशों के लोगों के लिए बेहतर भविष्य में भी योगदान दे रहा है.

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि भारत 1. 4 बिलियन लोगों के साथ जीवन की बेहतर गुणवत्ता की आकांक्षा के साथ अवसर प्रदान करता है, अच्छी चीजों की आकांक्षा रखता है, जिसे हम वर्षों से चूक गए हैं और पिछले एक दशक में सरकार ने खुद को बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित किया है. जिसकी आवश्यकता किसी भी व्यक्ति, किसी भी परिवार को होती है आगे कहा कि अब हमारे पास लगभग 800 मिलियन इंटरनेट उपयोगकर्ता हैं.

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल रोम में कहा कि हमने अनुपालन को आसान बनाने, नियमों की संख्या को कम करने, कागजी कार्यों को कम करने के लिए व्यवसाय प्रक्रियाओं में बदलाव किया है, जो प्रत्येक व्यवसाय में पहले करना पड़ता था. हम सरकार को और अधिक ईमानदार बनाने, भारत में व्यापार को आसान बनाने और आम आदमी के जीवन को सुगम करने के लिए, सरकार के हर स्तर पर डिजिटल तकनीक के साथ जुड़े.  



Web Title : UNION MINISTER PIYUSH GOYAL ATTENDS GALA DINNER, SAYS INDIA IS THE VOICE OF DEVELOPING COUNTRIES

Post Tags: