आज लॉन्च होगा जूस मिशन, बृहस्पति के तीन चंद्रमा पर खोजेगा जीवन

बृहस्पति के तीन चंद्रमा पर जीवन की खोज के लिए यूरोपियन अंतरिक्ष एजेंसी (ईएसए) बृहस्पतिवार को ज्यूपिटर आईसी मून्स एक्सप्लोरर (जूस) मिशन लॉन्च करेगी. ईएसए, एरियन स्पेस और एयरबस मिलकर फ्रेंच गुएना के कोरोऊ स्पेसपोर्ट से एरियन-5 रॉकेट के जरिये इसे अंतरिक्ष में भेजा जाएगा. इस प्रोजेक्ट की लागत 14,270 करोड़ रुपये है.  

भारतीय समयानुसार इसे 13 अप्रैल को शाम को करीब पौने छह बजे लॉन्च किया जाएगा. जूस स्पेसक्राफ्ट साल 2031 के जुलाई में बृहस्पति की कक्षा में प्रवेश करेगा. वैज्ञानिकों के मुताबिक, 5963 किलोग्राम वजनी ऑर्बिटर करीब आठ साल तक यात्रा करता रहेगा. हालांकि, जूस से पहले नासा का यूरोपा क्लिपर स्पेसक्राफ्ट पहुंच जाएगा.


Web Title : JUICE MISSION TO LAUNCH TODAY, DISCOVER LIFE ON JUPITERS THREE MOONS

Post Tags: