देश के इतिहास के सबसे बड़े विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करेंगे इमरान खान, पीटीआई नेताओं का दावा

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के नेता फैसल जावेद खान ने दावा किया है कि पार्टी प्रमुख इमरान खान 26 नवंबर को रावलपिंडी में देश के इतिहास के ´सबसे बड़े शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन´ का नेतृत्व करेंगे. फैसल खान ने अपने ट्विटर हैंडल से कहा कि लोग संकट से उबरने के लिए चुनाव कराने की मांग कर रहे हैं.  

सीनेट सदस्य (सांसद) फैसल जावेद खान ने ट्वीट किया, अल्लाह ने चाहा तो इमरान खान 26 नवंबर को रावलपिंडी में देश के इतिहास के सबसे बड़े और शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करेंगे. लोगों की मांग है कि संकट से बाहर निकलने के लिए चुनाव की घोषणा की जाए. यह पाकिस्तान और खास तौर पर देश के गरीब लोगों की समस्या है.  

खान ने एक ट्वीट कहा कि पाकिस्तान के सामने ´सबसे बड़ी समस्या´ उसकी अर्थव्यवस्था है. उन्होंने आर्थिक अस्थिरता के लिए राजनीति अस्थिरता को जिम्मेदार ठहराया. पीटीआई नेता ने एक ट्वीट में कहा, आज की सबसे बड़ी समस्या पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था है. राजनीतिक अस्थिरता, आर्थिक अस्थिरता का कारण है. गरीब और मध्यम वर्ग गंभीर समस्याओं से जूझ रहा है. देश दिवालियापन के कगार पर पहुंच गया है. ऐसे में देश में चुनाव ही एकमात्र समाधान है.  

इस बीच, पीटीआई के नेता असद उमर ने 26 नवंबर को इमरान खान के आगमन के लिए रावलपिंडी के निवासियों से ´तैयार रहने´ का आह्वान किया है. उमर ने ट्वीट कर कहा, पिंडी, तैयार हो जाओ! देश के बाकी हिस्सों के साथ कप्तान 26 नवंबर को आ रहे हैं.  

वहीं, पार्टी के नेता व पूर्व मंत्री फवाद चौधरी ने कहा, अगर नए सेना प्रमुख की नियुक्ति के बाद चुनाव होते हैं, तो पीटीआई अपनी रणनीति का खुलासा करेगी. एक समाचार चैनल से बात करते हुए चौधरी ने कहा, मध्यावधि चुनाव को लेकर सरकार के साथ बातचीत हो रही है.  

फवाद चौधरी ने आगे कहा, पीटीआई ने सरकार से चुनाव की तारीख घोषित करने की मांग की है. हालांकि, उन्होंने जोर देकर कहा, पीटीआई के साथ-साथ पाकिस्तान के लोगों ने भी जल्द चुनाव कराने की मांग की है.  


Web Title : IMRAN KHAN TO LEAD BIGGEST PROTEST IN COUNTRYS HISTORY, CLAIM PTI LEADERS

Post Tags: