भारतीय मूल के अर्थशास्‍त्री अभिजीत बनर्जी को नोबेल पुरस्‍कार, वैश्विक गरीबी को कम करने में योगदान

नई दिल्‍ली: भारतीय मूल के अमेरिकी अर्थशास्‍त्री अभिजीत बनर्जी को अर्थशास्‍त्र के नोबेल पुरस्‍कार से नवाजा गया है. एस्‍थर डुफलो और मिशेल क्रेमर के साथ अभिजीत बनर्जी को ये पुरस्‍कार दिया गया है. वैश्विक गरीबी और भुखमरी को दूर करने में किए गए योगदान के लिए इन तीनों अर्थशास्त्रियों को सामूहिक रूप से ये पुरस्‍कार दिया गया है.


Web Title : INDIAN ORIGIN ECONOMIST ABHIJIT BANERJEE WINS NOBEL PRIZE, CONTRIBUTES TO REDUCING GLOBAL POVERTY

Post Tags: