ब्रिटेन में भारतीय मूल के लेबर सांसद कीथ ने की सेवानिवृत्ति की घोषणा

लंदन: ब्रिटेन में भारतीय मूल के लेबर सांसद कीज वाज ने कहा है कि वह 12 दिसंबर को होने वाले आम चुनाव में हिस्सा नहीं लेंगे. इससे पहले सदन ने उन्हें दूसरों के लिए कोकीन खरीदने की इच्छा जताने के आरोप की वजह से छह माह के लिए निलंबित करने की घोषणा की थी. वाज ने रविवार शाम को 32 वर्ष तक लिसेस्टर पूर्व के सांसद के रूप में रहने के बाद इस्तीफा दे दिया था.

उन्होंने रविवार को एक बयान में कहा, ´मैंने लिसेस्टर पूर्व का 32 वर्षो तक सांसद रहने के बाद रिटायर होने का फैसला लिया है. इस दौरान मैंने आठ चुनाव जीते. 1985 में शहर आने के बाद निर्वाचन क्षेत्र की सेवा करना मेरे लिए गर्व की बात है. मैं लिसेस्टर पूर्व के लोगों को मुझमें विश्वास दर्शाने के लिए शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. ´

एक रिपोर्ट के अनुसार, ´संसद की समिति ने पाया कि वाज ने दूसरे व्यक्ति के लिए कोकीन खरीदने की इच्छा जताई, जो कानून की अवमानना करना है. उन्होंने जांच प्रक्रिया में सहयोग नहीं कर सदन के मानदंड प्रक्रिया का उल्लंघन किया.

Web Title : KEITH, LABOUR MP OF INDIAN ORIGIN IN BRITAIN, ANNOUNCES RETIREMENT

Post Tags: