कुवैत की सरकार का इस्तीफा स्वीकार, अगले साल हो सकते हैं संसदीय चुनाव

कुवैत सिटी: कुवैती अमीर शेख सबा अल-अहमद अल-जबर अल-सबा ने गुरुवार को प्रधानमंत्री द्वारा सौंपी गई सरकार का इस्तीफा स्वीकार कर लिया. कुवैत न्यूज एजेंसी (केयूएनए) ने यह जानकारी दी.

केयूएनए ने बताया कि अमीर ने कैबिनेट को आदेश दिया कि जब तक नई सरकार नहीं बनेगी, तब तक वह कार्यवाहक के रूप में काम करे.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, कुवैत के प्रधानमंत्री शेख जबर अल-मुबारक अल-हमाद अल-सबाह ने गुरुवार को अपनी सरकार का इस्तीफा अमीर को सौंप दिया.

सरकार के आधिकारिक प्रवक्ता, तारेक अल-मिजरेम ने विस्तृत ब्यौरा दिए बिना एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा इस्तीफा सरकारी कार्यों को पुनर्व्यवस्थित करने के लिए सौंपा गया.

कुवैत में लगातार कैबिनेट फेरबदल होता रहा है. नवीनतम कैबिनेट को गठित हुए दो साल से भी कम समय हुआ था.

Web Title : KUWAITS GOVERNMENT ACCEPTS RESIGNATION, MAY HAVE PARLIAMENTARY ELECTIONS NEXT YEAR

Post Tags: