रूस से जमर्नी तक जाने वाली गैस पाइपलाइन में रिसाव, यूरोपीय संघ ने दी कार्रवाई की चेतावनी

रूस से जमर्नी तक जाने वाली गैस पाइपलाइन में रिसाव, यूरोपीय संघ ने दी कार्रवाई की चेतावनी

रूस से जर्मनी के तक जाने वाली प्राकृतिक गैस पाइपालइन में रिसाव की खबर के बाद यूरोपीय संघ भड़क उठा है. उसने इसको लेकर जवाबी कार्रवाई की चेतावनी दी है.   यूरोपीय संघ (ईयू) के विदेश नीति के प्रमुख जोसेप बोरेल ने कहा कि संदेह है कि पानी के नीचे बनी दो प्राकृतिक गैस पाइपलाइन को जानबूझकर क्षतिग्रस्त किया गया.

ईयू के 27 सदस्य देशों की ओर से जारी एक बयान में बोरेल ने कहा, सभी उपलब्ध जानकारी व सबूत इस ओर इशारा करते हैं कि रिसाव जानबूझकर किए गए कृत्यों का परिणाम है. उन्होंने कहा, यूरोपीय ऊर्जा बुनियादी ढांचे में जानबूझकर कोई भी व्यवधान डालने की कोशिश पूरी तरह से अस्वीकार्य है. एकजुटता से इसका कड़ा जवाब दिया जाएगा.

दरअसल, भू-वैज्ञानिकों ने मंगलवार को बताया था कि बाल्टिक सागर में विस्फोटों से पहले रूस से जर्मनी तक जाने वाली पानी के नीचे बनी प्राकृतिक गैस पाइपलाइन में रिसाव की जानकारी मिली है.


Web Title : LEAK IN GAS PIPELINE FROM RUSSIA TO JAMARNI, EU WARNS OF ACTION

Post Tags: