पाकिस्तान की नई चाल, चीन-पाक आर्थिक गलियारा प्रोजेक्ट में तुर्किये को शामिल होने का न्योता

चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा परियोजना (CPEC) को लेकर अब पाक ने नई चाल चली है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने अब इस परियोजना में शामिल होने के लिए तुर्किये को शामिल होने का न्योता दिया है. शरीफ ने यह कदम ऐसे समय उठाया है, जबकि भारत पीओके में इस परियोजना के क्रियान्वयन का लगातार विरोध कर रहा है.  

पाकिस्तान के पीएम शरीफ ने तुर्किये के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन के साथ अंकारा यात्रा के दौरान एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह प्रस्ताव किया. पाकिस्तानी अखबार ´डॉन´ ने शरीफ के हवाले से कहा, ´मैं सुझाव दूंगा कि चीन और पाकिस्तान के बीच तुर्किये सहयोग करे. यह एक अद्भुत साझा सहयोग होगा. इसके जरिए हम मौजूदा चुनौतियों का सामना कर सकते हैं. ´

पाकिस्तानी अखबार डॉन के मुताबिक पीएम शरीफ ने कहा कि अगर तुर्किये सीपीईसी में शामिल होने के लिए आगे बढ़ता है तो उसे चीनी नेतृत्व के साथ इस मामले पर चर्चा करने में खुशी होगी.

Web Title : PAKISTAN INVITES TURKS TO JOIN CHINA PAK ECONOMIC CORRIDOR PROJECT

Post Tags: