शोएब अख्तर ने की लॉकडाउन की मांग, पाकिस्तानियों पर भड़के

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर ने कोरोनावायरस से निपटने के लिए अपने देश के लोगों की लापरवाही को लेकर उन्हें जमकर लताड़ लगाई है. अख्तर ने लोगों द्वारा सरकार के निर्देशों का पालन नहीं करने के कारण अब पूरे देश में लॉकडाउन की मांग की है.

पाकिस्तान में कोरोनावायरस के 900 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं जबकि छह लोगों की अब तक इससे मौत हो चुकी है. अख्तर ने अपने यूटयूब चैनल पर कहा, ´आज कुछ जरूरी काम से मैं बाहर गया था. मैंने लोगों से हाथ नहीं मिलाया और ना ही किसी से गले मिला. ´

अख्तर ने कहा, ´पूरे समय मेरे कार की खिड़कियां बंद थी और जितना जल्दी हो सके मैं घर वापस आ गया. लेकिन, इस दौरान मैंने बाहर बेहद डराने वाली चीजें देखीं. मैंने देखा कि एक बाइक पर चार लोग घूम रहे हैं, वे दूसरे लोगों के लिए भी बीमारी फैला रहे हैं. लोग घर से बाहर एक साथ खाना खा रहे हैं. एक स्थान से दूसरे स्थान पर जा रहे हैं. रेस्टोरेंट अभी भी क्यों खुले हैं, उन्हें बंद क्यों नहीं करते. ´

पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा कि पाकिस्तान के लोग कोरोनावायरस जैसी खतरनाक महामारी को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं और उन्हें भारतीयों से कुछ सीखना चाहिए. अख्तर ने कहा, ´भारत में लोग कर्फ्यू लगा रहे हैं. लेकिन, पाकिस्तान में हम अभी भी खुले में घूम रहे हैं. 90 प्रतिशत मामले लोगों के संपर्क में आने से सामने आते हैं, लेकिन हम घर में रहने को तैयार नहीं है. हम क्या कर रहे हैं. यह बहुत खतरनाक है. ´

अख्तर ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से पूरे देश में लॉकडाउन की मांग की है. उन्होंने कहा, ´मैं पाकिस्तान सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग करता हूं और पूरे देश को भी लॉकडाउन करने की. इटली में हर रोज लोग मर रहे हैं. मैं पाकिस्तान सरकार से दरख्वास्त करता हूं कि लोगों को जरूरी सामान खरीदने के लिए समय दें और फिर लॉकडाउन कर दें. ´


Web Title : SHOAIB AKHTAR DEMANDS LOCKDOWN, ERUPTS ON PAKISTANIS

Post Tags: