हिंदुओं के लिए जो करते हैं उसका नहीं होता प्रचार, बदनाम हो रहा बांग्लादेश

हिंदुओं के लिए जो करते हैं उसका नहीं होता प्रचार, बदनाम हो रहा बांग्लादेश

बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने देश के हिंदू समुदाय से कहा है कि वे खुद को अल्पसंख्यक न समझें. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में सभी लोग अपने धर्म से इतर समान अधिकार रखते हैं. उन्होंने हिंदू समुदाय का जिक्र करते हुए कहा कि आप लोगों के पास भी उतने ही अधिकार हैं, जितने मेरे पास हैं. ढाका के ढाकेश्वरी मंदिर की ओर से आयोजित एक वर्चुअल इवेंट में हिस्सा लेते हुए शेख हसीना ने यह बात कही. उन्होंने कहा, ´हम चाहते हैं कि सभी धर्मों के लोग समान अधिकारों के साथ रहें. यदि आप देश के नागरिक हैं तो फिर आपके अधिकार समान हैं. आपके पास वही अधिकार हैं, जो मेरे पास हैं. ´

कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर हिंदू समुदाय को शुभकामनाएं देते हुए शेख हसीना ने कहा कि आप लोग खुद को कमतर न समझें. उन्होंने कहा कि यदि देश के सभी लोग इसी आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ेंगे तो फिर किसी भी धर्म के खराब लोग सद्भाव को खराब नहीं कर सकेंगे. हमें यह भरोसा रखना होगा और एकता के साथ आगे बढ़ना होगा. हालांकि उन्होंने हिंदुओं के एक वर्ग की निंदा भी की. उन्होंने कहा कि कुछ लोग हैं, जो यह दिखाना चाहते हैं कि बांग्लादेश में हिंदुओं की हालत बहुत खराब है. शेख हसीना ने कहा, ´मैं एक बात बहुत दुख के साथ कहना चाहती हूं कि देश में जब भी कोई घटना होती है तो कुछ लोग देश और विदेश में यह फैलाने की कोशिश करते हैं कि बांग्लादेश में हिंदुओं की हालत खराब है और उनके पास कोई अधिकार नहीं हैं. ´

उन्होंने कहा कि देश में कोई भी घटना होती है तो सरकार उस पर तत्काल ऐक्शन लेती है. शेख हसीना ने कहा, ´सरकार ऐक्शन लेती है, लेकिन इसके बाद भी यह प्रचारित किया जाता है कि यहां हिंदुओं के पास कोई अधिकार नहीं हैं. लेकिन सरकार की ओऱ से जो ऐक्शन लिया जाता है, उस पर कोई बात नहीं होती. ´ उन्होंने कहा कि कई बार ऐसा भी हुआ है कि जब ऐक्शन लिया गया तो मंदिर की रक्षा करते हुए पुलिस फायरिंग में मुस्लिम मारे गए. ऐसी भी घटनाएं इस देश में हुई हैं. उन्होंने कहा कि ढाका में दुर्गा पूजा के पंडाल पश्चिम बंगाल या कोलकाता से भी ज्यादा हैं. यहां दुर्गा पूजा बड़े पैमाने पर मनाई जाती है.


Web Title : WHAT THEY DO FOR HINDUS IS NOT PROPAGATED, BANGLADESH IS BEING DEFAMED

Post Tags: