जिले में मनाई गई तथागत गौतम बुद्ध की 2568 वीं जयंती, विविध कार्यक्रमो का आयोजन

बालाघाट. 23 मई को अध्यात्म को प्रकाश के रूप में पूरे विश्व में फैलाने वाले महात्मा बुद्ध की जयंती मुख्यालय सहित पूरे जिले मंे मनाई गई. इस अवसर पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.  बताया जाता है कि वैशाख पूर्णिमा के दिन बौद्ध धर्म के संस्थापक गौतम बुद्ध का जन्म हुआ था. जो सिद्धार्थ गौतम से गौतम बुद्ध बन गए. जिन्होंने कठोर तप कर बोधगया में बोधिवृक्ष के नीचे सत्य का ज्ञान प्राप्त किया था. जिसके बाद महात्मा बुद्ध ने अपने ज्ञान से पूरी दुनिया में एक नई रोशनी पैदा की. जिसके चलते बौद्ध अनुयायियों द्वारा प्रतिवर्ष वैशाख पूर्णिमा को बुद्ध जयंती मनाई जाती है.  

प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी बौद्ध अनुयायियों द्वारा पूरे जिले में तथागत भगवान गौतम बुद्ध की 2568 वी जयंती मनाई गई. इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन किया गया. बुद्ध जयंती पर समता भवन बौद्ध विहार तथागत गौतम बुद्ध की विशेष पूजा अर्चना की गई. जिसके बाद प्रातः 9 बजे आंबेडकर चौक में पूजा वंदना और तथागत गौतम बुद्ध एवं बाबा साहब आम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. इसी कड़ी में दोपहर 1 बजे से पंचशील बौद्ध विहार समता भवन बूढ़ी में भिक्खु संघ द्वारा धम्मदेशना दी गई. सायंकाल 6 बजे आम्बेडकर चौक से विशाल कैंडल रैली निकाली गई. जिसमें झांकियां आकर्षण का केन्द्र रही. रैली का समापन समता भवन में किया गया. जहां मंचीय और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए.  


Web Title : 2568TH BIRTH ANNIVERSARY OF TATHAGATA GAUTAM BUDDHA CELEBRATED IN DISTRICT