प्रतिबंधित दवाइयों की जांच के लिए गठित करें टीम, कलेक्टर ने दिए निर्देश

बालाघाट. कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में नारकोटिक्स कार्यो से संबधित विभागों को निर्देश दिए है कि जांच दल गठित किए जाए. जो प्रतिबंधित दवाइयों की समय पर निगरानी और जांच कर सकें. साथ ही उन्होंने बैठक के दौरान सीएम हेल्प लाइन के प्रकरणों की गहनता से समीक्षा की. सीएम हेल्पलाइन कि शिकायतों के संबध में राजस्व विभाग में शिकायतों के पत्रों के निराकरण करने के निर्देश देते हुए ग्रेडिंग की समीक्षा की. कलेक्टर डॉ. मिश्रा ने सभी एसडीएम और जनपद सीईओ को सीएम हेल्पलाइन कि शिकायत कम करने के निर्देश दिए. कलेक्टर डॉ. मिश्रा ने सभी विभाग में अनुकंपा नियुक्ति की कार्यवाही की समीक्षा करते हुए विभागीय अधिकारियो को निर्देश दिये जिन विभाग में आउटसोर्स एजेंसियो की समय अवधि समाप्त हो चुकी है, वे एजेंसिया ई-टेंडर करवाए. विधुत विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया कि आदिवासी क्षेत्र ग्राम पंचायत डाबरी के ग्राम झकोरदा, गौरझोला, छापराझेला, पुकाबर्रा, तटकुटोला का सर्वे कर जानकारी उपलब्ध कराए.

कलेक्‍टर डॉ. मिश्रा ने समय सीमा की बैठक में उपस्थित सभी विभाग के अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणो की समीक्षा करते हुए अधिकायों को निर्देशित किया कि अनुकंपा प्रकरण के सभी आवेदको के प्रकरणो का त्वरित निराकरण करें. वहीं ट्रेजरी अधिकारी को निर्देशित किया कि पेंशन प्रकरणो को लंबित न रखा जाए त्वरित निराकरण कर आवेदकों को लाभ दिलवाने का कार्य करें.  


Web Title : COLLECTOR DIRECTS TO SET UP TEAM TO CHECK BANNED MEDICINES