5 आरोपियों से एक लाख से ज्यादा की 303 लीटर शराब बरामद

बालाघाट. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बालाघाट पुलिस द्वारा जिले के सभी थाना क्षेत्र और चौकियो में अवैध शराब और मादक पदार्थ के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत लगातार पुलिस को अवैध शराब को लेकर सफलता मिल रही है.  जिले के पांच थाना क्षेत्र में 05 आरोपियों से एक लाख से ज्यादा कीमत की 303. 700 लीटर शराब पुलिस ने बरामद की है.   जिले के रूपझर थाना प्रभारी नितिन पटले के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बिठली निवासी दिलीप पिता सुनउ अजीत से 58. 950 लीटर देशी और अंग्रेजी शराब बरामद की है. इसी तरह परसवाड़ा थाना प्रभारी दीपक त्रिपाठी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शाहिद पिता इकबाल शेख से 62. 750 लीटर कच्च्ी और अंग्रेजी शराब, लालबर्रा थाना प्रभारी हेमंत नायक के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मोहगांव धपेरा निवासी बलराम उर्फ बब्लू पिता प्रेमलाल दमाहे से 66 लीटर अंग्रेजी शराब और बीयर, रामपायली थाना प्रभारी चंद्रजीत यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने भेंडारा निवासी मुकेश पिता अनिरूद्ध बैस से 60 लीटर कच्ची शराब और तिरोड़ी थाना प्रभारी गेहलोट सेमलिया के नेतृत्व में मिरगपुर निवासी अशोक पिता गेंदलाल टेकाम से 56 लीटर कच्ची शराब बरामद की है. सभी थानो में की गई कार्यवाही में पुलिस ने लगभग एक लाख सात हजार 910 रूपए की शराब बरामद कर सभी आरोपियो के खिलाफ पुलिस ने आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत अपराध दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार करनने के बाद माननीय न्यायालय में पेश किया. जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भिजवा दिया गया है.  


Web Title : 303 LITRES OF LIQUOR WORTH OVER RS 1 LAKH SEIZED FROM 5 ACCUSED