रैकी कर आरोपी मिलकर करते थे मोटर सायकिल चोरी, 5 आरोपियों से 8 मोटर सायकिल और चेसिस बरामद

बालाघाट. जिले में मलाजखंड, बैहर और कोतवाली थाना के बाद लालबर्रा पुलिस को भी वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में बड़ी सफलता मिली है.   चोरी की 4 लाख की 8 मोटर सायकिल सहित एक चेसीस को बरामद करने के साथ ही पुलिस ने सिवनी और लालबर्रा निवासी 5 आरोपियांे को गिरफ्तार किया है. मोटर सायकिल चोरी गैंग के आरोपियों को प्रेस के सामने पेश करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डावर ने मोटर सायकिल चोरी से जुड़ी विस्तृत जानकारी पत्रकारों से साझा की. इस दौरान वारासिवनी एसडीओपी अरविंद श्रीवास्तव भी मौजूद थे.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डावर ने बताया कि लालबर्रा थाना अंतर्गत अमोली निवासी 19 वर्षीय अमन पिता राजेन्द्र अवधिया के यहां चोरी की मोटर सायकिल गिरवी रखने की सूचना की तस्दीक की गई तो पता चला कि सिवनी निवासी 35 वर्षीय नसीम उर्फ नस्सु पिता मो. युनूस खान, मोटर सायकिल को काफी कम राशि में गिरवी रखता है. जिसके आधार पर पुलिस ने नसीम उर्फ नस्सु से पूछताछ की तो उसने मोटर सायकिल चोरी करना स्वीकार करते हुए बताया कि वह अपने साथी सिवनी निवासी 22 वर्षीय निशार अली पिता रूस्तम अली लालबर्रा थाना अंतर्गत अमोली निवासी 32 वर्षीय जाकिर पिता शफीक खान के साथ मिलकर मोटर सायकिल चोरी करता है. जिससे और पूछताछ में अमोली निवासी 20 वर्षीय ईश्वरदयाल पिता साधुलाल ठाकरे का भी नाम सामने आया. जिसमें पुलिस ने उक्त सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 4 लाख रूपये कीमत की 8 मोटर सायकिल सहित एक मोटर सायकिल के चेसीस को बरामद किया है. एडीएसपी विजय डावर ने बताया कि आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जायेगी. जिससे और भी चोरियों का पता चल सकता है. मोटर सायकिल चोरी के मामले के खुलासे में थाना प्रभारी अमित भावसार, उपनिरीक्षक गौरव शर्मा, प्रआर. गजेन्द्र पडवार, गजेन्द्र पटले, आरक्षक मनोज गुर्जर, सुनील बिसेन, राकेश कुल्हाड़े, कपिल बघेल, तारेन्द्र बिसेन, हेमंत बसेने की सराहनीय भूमिका रही.  


Web Title : 8 MOTORCYCLES AND CHASSIS RECOVERED FROM 5 ACCUSED