सीट वृद्धि की मांग को लेकर अभाविप ने प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन

कटंगी. शासकीय राजा भोज महाविद्यालय में आवश्यकतानुसार सीट वृद्धि की मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई कटंगी ने महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य अनिल शेंडे को नगर मंत्री टिंकल बाघमारे के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया. इसके अलावा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की समस्त शासकीय महाविद्यालयों के प्रतिनिधिमंडल ने मध्यप्रदेश शासन के आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे को 1 दिन पूर्व यानि 04 अक्टूबर को ज्ञापन सौंपकर स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश के लिए सीट वृद्धि किए जाने की मांग की है. आयुष मंत्री ने छात्रों की मांग पर आयुक्त उच्च शिक्षा विभाग को पत्र लिखा है कि जिले के समस्त शासकीय महाविद्यालयों में सभी स्नातक कक्षाओं में 100-100 सीट एवं सभी विषयों की स्नातकोत्तर कक्षाओं में 50-50 सीट की वृद्धि की जाये. कटंगी महाविद्यालय में ज्ञापन सौंपते वक्त राजीव सोनवाने, गुलशन पटले, रविन्द्र चौहान, करिश्मा बोपचे, विनिता बोपचे,रूपाली हरिनखेड़े, सानू ठाकरे, ईशा कटरे, भाग्यश्री एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.


Web Title : A MEMORANDUM SUBMITTED TO PRINCIPAL DEMANDING SEAT HIKE