लाईट गोल होने के बाद बैकफुट पर प्रशासन, मतगणना स्थल पर लाईट की पुख्ता व्यवस्था, दो विद्युत लाईन, एक जनरेटर और यूपीएस बेकअप

बालाघाट. मंगलवार को सुबह मतगणना स्थल की लाईट गोल होने के बाद सीसीटीव्ही के स्क्रीन बंद होने से हड़कंप मच गया और इसको लेकर कांग्रेस ने आशंका जाहिर की. जिससे बैकफुअ पर आए, प्रशासन ने मतगणना स्थल में बिजली की पुख्ता व्यवस्था की है. दो विद्युत लाईन, एक जनरेटर और यूपीएस बेकअप लगाया है.  कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने मंगलवार को दोपहर के पश्‍चात शाम करीब 6 बजे भी मतगणना स्‍थल व स्‍ट्रांग रूम का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्‍होंने पालिटेक्निक महाविद्यालय स्थित स्‍ट्रांग रूम में विद्युत सप्‍लाई की व्‍यवस्‍थाएं देखी. हालांकि मंगलवार को सुबह से हुई बारिश से चेंजओवर स्विच में स्‍पार्किंग के कारण बिजली बाधित हुई थी, जिसे तत्‍काल ठीक कर पुनः विद्युत सप्‍लाई जारी कर दी गई. अब मतगणना स्‍थल पर स्‍ट्रांग रूम में दो विद्युत लाईन व एक जनरेटर व यूपीएस के बेकअप की व्‍यवस्‍था की गई है.


Web Title : AFTER THE LIGHT WENT ROUND, THE ADMINISTRATION ON THE BACKFOOT, STRONG LIGHTING ARRANGEMENTS AT THE COUNTING SITE, TWO POWER LINES, A GENERATOR AND UPS BACKUP