ग्यारहवीं के अंग्रेजी माध्यम के सभी संकाय खोलने अभिभावकों को विद्यार्थी जुटाने का टारगेट,पूर्व विधायक मधु भगत के साथ पालकों ने की प्रशासन से चर्चा, कलेक्टर ने किया आश्वस्त

बालाघाट. जिला भले ही पिछड़ा है लेकिन जिले में शिक्षा स्तर काफी अच्छा है, जिसे इस बात से ही समझा जा सकता है कि प्रदेश के लगभग सभी जिलो में बालाघाट के होनहार विद्यार्थी किसी ने किसी विभाग में आपको नौकरी में मिल जायेंगे. शिक्षा और खेल प्रतिभाओं से भरे इस जिले में यदि जरूरत है तो बेहतर अवसर उपलब्ध करवाने की. अंग्रेजी माध्यम की शासकीय शालाओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी, अपने बच्चों को आगामी हाईस्कूल की शिक्षा भी अंग्रेजी माध्यम में दिलवाने के लिए लंबे समय से प्रतिक्षारत है. जिसके लिए नगर के अभिभावक लगातार प्रशासन और शिक्षा विभाग से अंग्रेजी माध्यम की सभी संकायों की कक्षाओं की मांग को लेकर संघर्ष करते चले आ रहे है, जिसका एक सुखद खबर गुरूवार को सामने आई. जब पूर्व विधायक मधु भगत के साथ कलेक्टर से मिलने पहुंचे अभिभावकों को कलेक्टर दीपक आर्य ने यह कहकर आश्वस्त किया कि यदि आप सभी अभिभावक आगामी 10 दिनों में 25-25 विद्यार्थी की पर्याप्त संख्या पूरी कर लेते है तो बालाघाट में हाईस्कूल की सभी संकायो में अंग्रेजी माध्यम की कक्षा प्रारंभ करवा देंगे. जिससे अंग्रेजी माध्यम की कक्षाओं के लिए संघर्ष कर रहे अभिभावकों को काफी राहत मिली है. जिसके लिए अभिभावकों ने उनके मुद्दे पर साथ आये पूर्व विधायक मधु भगत और कलेक्टर दीपक आर्य का आभार व्यक्त किया है. जिसके बाद अभिभावक अपने बच्चों के साथ ही अन्य बच्चों की तलाश में जुट गये है, जो शासकीय स्कूल में अंग्रेजी माध्यम की कक्षाओ में अध्ययन के इच्छुक है.

पालक संघ सदस्य नंदकिशोर कटरे ने बताया कि पालक संघ द्वारा बीते 6 महीनों से कक्षा 11वीं में सभी संकाय अंग्रेजी माध्यम से खोले जाने की मांग की जा रही है लेकिन गणित और विज्ञान को छोड़कर अन्य संकाय शुरू नहीं किए गए थे. हमारी मांग थी कि जिले में विज्ञान और गणित के अलावा आर्ट, एग्रीकल्चर और कॉमर्स विषय भी खोले जायें. जिसको लेकर ज्ञापन सौंपकर कई बार आवाज बुलंद की गई है और आज पूर्व विधायक मधु भगत के साथ पालक संघ के पदाधिकारियों ने कलेक्टर दीपक आर्य और जिला शिक्षा अधिकारी आर. के. लटारे के साथ बैठक की. जिसमें कलेक्टर दीपक आर्य ने पालक संघ को 10 दिनों का समय दिया है और इन 10 दिनों में सभी संकाय के लिए 25-25 बच्चों का इंतजाम करने को कहा है. उन्होंने बताया कि हर संकाय में 8 से 10 बच्चे पहले से ही हैं अन्य बच्चों के भी इंतजाम कर सभी संकाय शुरू कराये जायेंगे. 10 वीं के बाद अंग्रेजी माध्यम की अन्य विषय की कक्षायें नहीं खुलने पर जिन बच्चों ने हिंदी माध्यम में प्रवेश ले लिया है. उन बच्चों से उनके पालकों से संपर्क कर उनका भी प्रवेश अंग्रेजी माध्यम से अन्य संकायों में कराया जायेगा और जल्द ही सभी संकाय अंग्रेजी माध्यम से शुरू हो जायें, इसके लिए प्रयास किया जायेगा.


Web Title : ALL FACULTY OF XIS ENGLISH MEDIUM OPEN PARENTS TARGET TO MOBILIZE STUDENTS, FOSTERS WITH FORMER MLA MADHU BHAGAT DISCUSS WITH ADMINISTRATION, COLLECTOR ASSURES