रैली रथ से उतरते समय गिरते-गिरते बची भाजपा सांसद प्रत्याशी, मंत्री प्रहलाद पटेल ने संभाला, सांसद भी लड़खड़ाए

बालाघाट. 27 मार्च को नामांकन के अंतिम दिन, भाजपा और कांग्रेस ने अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया. मुख्यालय में जहां भाजपा ने विजय संकल्प रैली निकाली. वहीं कांग्रेस ने बड़ी आमसभा की.  भाजपा की देरशाम लगभग 5 बजे विजय संकल्प रैली काली पुतली चौक से प्रारंभ हुई. इस विजय संकल्प रैली में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष व्ही. डी. शर्मा, केबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल, सांसद डॉ. ढालसिंह बिसेन, भाजपा अध्यक्ष रामकिशोर कावरे, विधायक गौरव पारधी, राजकुमार कर्राहे, पूर्व विधायक गौरीशंकर बिसेन, प्रदीप जायसवाल सहित अन्य विजय संकल्प रथ में सवार थे.

लगभग 28 मिनट कुछ सेकंड के रोड-शो के बाद जब विजय संकल्प रथ हनुमान चौक में रूका तो, वहां रथ से मुख्यमंत्री के उतरने के बाद रथ में सवार नेताओं मंे उतरने की आपाधापी में उतरते समय सांसद प्रत्याशी भारती भारती का बैलेंस गड़बड़ा गया और वह गिरते-गिरते बची, इसी समय साथ उतर रहे मंत्री प्रहलाद पटेल ने उन्हंे सहारा देकर संभाला और उन्हें नीचा उतारा. जिसके चंद सेकंड के बाद रथ से उतरते समय सांसद डॉ. बिसेन भी लड़खड़ा गए. इस दौरान रथ पर विधायक गौरव पारधी सबसे पीछे उतरे.  


Web Title : BJP MP CANDIDATE SURVIVES FALL WHILE GETTING DOWN FROM RALLY CHARIOT, MINISTER PRAHLAD PATEL TAKES OVER, MP ALSO FALTERS