ब्लॉक तेली साहू समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह एवं सामाजिक मिलन समारोह 9 जून को

बालाघाट. ब्लॉक तेली साहू समाज लालबर्रा द्वारा  प्रतिभा सम्मान एवं सामाजिक मिलन समारोह 9 जून रविवार को साईं मंगलम लॉन लालबर्रा में आयोजित किया गया है. जिसमें बालाघाट जिले के सीबीएसई और एमपी बोर्ड की कक्षा 10 वी, 12 वीं, स्नातक और स्नातकोत्तर सत्र 2022-23 एवं 2023-24 में 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी का सम्मान समारोह  तेली साहू समाज लालबर्रा द्वारा किया जाएगा. साथ ही जिले के शासकीय सेवा में चयनित कर्मचारी को भी सम्मानित किया जायेगा.   

ब्लॉक मीडिया प्रभारी योगेश तुलसीकर बताया की कार्यक्रम तेलगानी बोर्ड के अध्यक्ष केबिनेट दर्जा प्राप्त रविकरण साहू के मुख्य अतिथ्य,  राजेन्द्र मानवटकर की अध्यक्षता तथा  विशिष्ट अतिथि रामनिवास शाह  विधायक सिंगरौली, किशोर समरीते पूर्व विधायक लांजी, अशोक साहू जी प्रदेश अध्यक्ष तेली साहू महासंगठन मध्यप्रदेश, किशोर साहू राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष तेली साहू समाज, संतोष राज साहू निज सचिव तेलगानी बोर्ड मध्यप्रदेश, कैलाश साहू जी जिला अध्यक्ष तेली साहू समाज बालाघाट, गुलाबी गोल्हानी माँ कर्मा देवी प्रचार प्रसार मध्यप्रदेश, बाबूलाल साहू भोपाल, दुर्गेश अगासे सहायक प्राध्यापक बालाघाट, राजेन्द बावनकर नगर अध्यक्ष बरघाट, नारायण मदनकर संरक्षण बालाघाट, श्रीमती इमरता साहू जी नगर पालिका अध्यक्ष बरघाट,  श्रीमति आशा साहू जिला महिला अध्यक्ष बालाघाट, हेमंत साहू जनपद उपाध्यक्ष बिरसा, गुलाब साहू अध्यक्ष सिवनी, सजंय बड़वाईक ब्लाक अध्यक्ष कटगी, नुरसिंह लांजेवार ब्लॉक अध्यक्ष बरघाट, सुश्री डॉ. साक्षी पटले  मेडिकल कालेज जबलपुर, श्रीमति कविता हटवार सरपंच कटंगझरी, लक्ष्मीकांत बैस सरपंच थानेगांव, श्री जोडराज कोटेकर समाज सेवी की उपस्थिति में किया जाएगा. जिस में अधिक से अधिक संख्या में सामाजिक सामाजिक संगठन पदाधिकारियो ने की है.  


Web Title : BLOCK TELI SAHU SAMAJS TALENT AWARD CEREMONY AND SOCIAL GET TOGETHER ON JUNE 9