आश्वासन पर बस ऑपरेटरो ने ली हड़ताल वापस, देररात से बसों का परिवहन शुरू, सुबह से बसों के बंद होने से यात्रियों को उठानी पड़ी परेशानी, कार्यवाही की मांग पर अड़े जिले के बस ऑपरेटर्स

बालाघाट. रविवार की शाम से बसो के पहिए दूसरे दिन सोमवार को भी देररात तक थमे रहे. हालांकि देररात प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के आश्वासन पर जिला बस एशोसिएशन ने हड़ताल वापस ले ली. जिसके बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली.  जबकि सोमवार को सुबह से ही बसो के पहिए जाम होने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था. दरअसल, बीते 14 सितंबर को रजेगांव में अन्य बस ऑपरेटर्स संघ से जुड़े लोगों ने कथित तौर पर जिला बस एशोसिएशन के अध्यक्ष की बस बताकर उसमें ओवरलोड सवारी भरे होने का वीडियो वायरल किया था. जिससे जिला बस एशोसिएशन के लोग नाराज थे. जिन्होंने एशोसिएशन अध्यक्ष पर अनर्गल आरोप और बस चालक एवं परिचालक से अभद्रता किए जाने का आरोप लगाते हुए वीडियो बनाने वाले अन्य बस ऑपरेटर्स पर कार्यवाही की मांग करते हुए रविवार की शाम से बसों का परिवहन बंद कर दिया था. जिससे सोमवार को भी पूरे दिन, जिले में बसों का परिवहन बंद रहा. बस संचालकों ने अपना बसों के पहिए जाम कर दिए थे.  जिला बस एशोसिएशन अध्यक्ष मुकेश चौहान और सचिव श्याम कौशल ने बताया कि प्रशासन और पुलिस ने हमारी मांग पर कार्यवाही का भरोसा दिलाया है और पर्यटक परमिट पर चल रही हैदराबाद बसों की जांच कर बंद किए जाने की बात कही है. चूंकि हमारा व्यवसाय, आम जनता से जुड़ा और हम प्रशासन के साथ खड़े है, इसलिए हमने अपनी अनिश्चितकालीन हड़ताल को वापस लेकर बसों का परिवहन, पूर्ववत प्रारंभ कर दिया है.  


Web Title : BUS OPERATORS WITHDRAW STRIKE ON ASSURANCE, BUSES START TRANSPORTATION FROM LATE NIGHT