शादी समारोह से लौट रहे युवकों की बाईक को कार ने मारी टक्कर, दो युवक घायल

बालाघाट. किरनापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पीपरटोला नहर के पास 15 मार्च की अलसुबह तेज रफ्तार कार चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाकर शादी समारोह से लौट रहे युवको की मोटर सायकिल को टक्कर मार दी. जिसमें मोटर सायकिल सवार दोनो युवक हट्टा थाना अंतर्गत खोड़सिवनी निवासी 21 वर्षीय रंजीत पिता कारेलाल और 18 वर्षीय निलेश पिता शिवलाल घायल हो गये. जिन्हें एम्बुलेंस की मदद से पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र किरनापुर में भर्ती कराया गया. जहां से प्राथमिकी उपचार के बाद उनकी हालत को देखते हुए उन्हंे जिला चिकित्सालय रिफर कर दिया गया है.  

घायल रंजीत की मानें तो अपने साथी निलेश के साथ्ज्ञ वह केशा से एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद घर खोड़सिवनी अपनी मोटर सायकिल से आ रहे थे. इस दौरान ही माटे की ओर से तेज रफ्तार में आ रही कार क्रमांक टीएस 07 जीएस 7759 के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाकर उनकी मोटर सायकिल को टक्कर मार दी. जिससे वह और उसका साथी गिरकर घायल हो गये. किरनापुर पुलिस ने थाना अंतर्गत पीपरटोला नहर के पास हुई इस घटना में घायल रंजीत के बयान के आधार पर कार चालक के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है.


Web Title : CAR HITS BIKE OF YOUTHS RETURNING FROM WEDDING CEREMONY, TWO YOUTH INJURED