स्वच्छता ही सेवा : कलेक्टर और प्रशासनिक अमले ने कलेक्ट्रेट कार्यालय, स्कूल परिसर और मैदान में की सफाई, फावड़े से कलेक्टर ने छीली घास और कर्मचारियो ने उठाया कचरा

बालाघाट. स्वच्छ भारत अभियान के तहत 17 सितंबर को कलेक्टर परिसर में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत सफाई अभियान चलाया गया. यहां कलेक्टर मृणाल मीणा ने फावड़े से घास छिली तो अधिकारी, कर्मचारियों ने जगह-जगह पड़ा, कचरा संग्रहण किया.  दरअसल, स्वच्छ भारत अभियान के दस वर्ष पूर्ण होने पर प्रदेश सरकार के निर्देश के तहत जिले में आज 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान संचालित किया जाएगा. जिसकी शुरूआत आज 17 सितंबर को कलेक्ट्रेट कार्यालय से की गई. यहां कलेक्टर और विभागीय अधिकारी, कर्मचारियों ने अपना कार्यालय अपना घर के भाव के साथ परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया. जिसे नगरपालिका के कचरा वाहन से कचरा संग्रहण केन्द्र भिजवाया गया.

स्वच्छता ही सेवा अभियान में कलेक्टर कार्यालय में संचालित विभागों के अधिकारी और कर्मचारी, सामूहिक रूप से कलेक्टर परिसर की सफाई में शामिल हुए. स्वच्छता ही संस्कार थीम पर आज से प्रारंभ हुए स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत स्थानीय उत्कृष्ठ विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां कलेक्टर मृणाल मीना, जिपं सीईओ अभिषेक सराफ, नगर के गणमान्य नागरिक, सामाजिक संस्था प्रतिनिधियों ने उत्कृष्ठ विद्यालय परिसर और मैदान में श्रमदान कर सफाई अभियान चलाया और लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया.  कलेक्टर मृणाल मीणा ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत जिले में 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा. इसी के तहत आज 17 सितंबर मंगलवार को स्वच्छता ही सेवा अभियान की शुरूआत कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर में सफाई अभियान से की गई. जिसमें कलेक्टर कार्यालय में संचालित होने वाले सभी विभागों के कर्मचारी और अधिकारियों ने स्वच्छता अभियान में सहभागिता दी.  


Web Title : CLEANLINESS IS SERVICE: COLLECTOR AND ADMINISTRATIVE STAFF CLEANED THE COLLECTORATE OFFICE, SCHOOL PREMISES AND GROUND