काम्बिंग गश्त: एक ही रात में पुलिस ने पकडे़ 80 वारंटी

बालाघाट. आगामी लोकसभा चुना के मद्देनजर, जिले में पुलिस ने वारंटियों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है. बीते 1 मार्च की देररात्रि में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में संपूर्ण जिले में थाना क्षेत्र में चलाए गए काम्बिंग गश्त अभियान में 5 राजपत्रित और थाना प्रभारियों सहित 166 पुलिसकर्मियों ने 80 वारंटियों को गिरफ्तार किया है.  

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर काम्बिंग गश्त अभियान में पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों ने थाना क्षेत्र में निवासरत एवं छिपे स्थायी, फरारी और गिरफ्तारी वारंट को तामिल करवाया. जिसमें 09 स्थाई, 71 गिरफ्तारी वारंट को तामिल कराने के साथ ही 20 जिला बदर, 76 निगरानी बदमाश और 52 गुंडा बदमाशो को चेक किया गया.  बालाघाट पुलिस का कहना है कि आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए बालाघाट पुलिस द्वारा सतर्कता बरती जा रही है, ताकि गुंडा, बदमाशांे तथा असामाजिक तत्वों को अशांति फैलाने से रोका जा सके. पुलिस का कहना है कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा.

Web Title : COMBING PATROL: POLICE CATCH 80 WARRANTIES IN A SINGLE NIGHT