जनसुनवाई में सुनवाई नहीं होने से उपसरपंच नाराज, पूर्व में दिए गए आवेदनों को शर्ट में लगाकर पहुंचा कलेक्ट्रेट, सुरक्षा गार्ड ने उतरवाया शर्ट

बालाघाट. मंगलवार को जनसुनवाई में एक आवेदक अपने शर्ट में जनसुनवाई में दिए गए आवेदनों को लगाकर पहुंचा. जिसे देखकर हर कोई हतप्रभ था. जनसुनवाई में सुनवाई नहीं होने से नाराज जिले के किन्ही पंचायत उपसरपंच जितेन्द्र कुमार दमाहे, अब तक जनसुनवाई में दिए गए आवेदनों को शर्ट में चस्पा कर मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचे. हालांकि कलेक्ट्रेट सभागार में हो रही जनसुनवाई में जाने से पहले सुरक्षा गार्ड ने उसकी शर्ट उतरवा दी. जिसके बाद उपसरपंच अन्य शर्ट पहनकर जनसुनवाई में बैठे अपर कलेक्टर के पास पहुंचा और अपना शिकायती आवेदन दिया.  किन्ही पंचायत के उपसरपंच जितेन्द्र कुमार दमाहे, पंचायत में हुए निषादराज भवन और अन्य निर्माण कार्यो में किए गए भ्रष्टाचार की जांच कराना चाहते है.  

उपसरपंच जितेन्द्र कुमार दमाहे का ने बताया कि इससे पूर्व 06 जून, 25 जून, 9 अगस्त और 10 सितंबर को वह पंचायत में निर्माण कार्यो में सरपंच, सचिव और इंजीनियर द्वारा किए गए भ्रष्टाचार की जांच कराने के लिए जनसुनवाई में आवेदन दिया था लेकिन कोई जांच नहीं की गई. जिससे परेशान होकर, आज वह शर्ट में अब तक दिए गए आवेदन को लगाकर पहुंचे है ताकि प्रशासन का ध्यान, पंचायत में हुए भ्रष्टाचार पर जाए और इसकी जांच हो सके.  उपसरपंच जितेन्द्र दमाहे ने बताया कि पंचायत में बनने वाले निषादराज भवन निर्माण की राशि लाखो रूपए की राशि मस्टर रोल के माध्यम से आहरित कर ली लेकिन कोई कार्य नहीं किया गया. इसके अलावा पंचायत में कई ऐसे निर्माण कार्य है, जिनकी स्वीकृत राशि के बावजूद निर्माण कार्य बंद कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि जनसुनवाई में दिए गए चार आवेदनों के बावजूद कोई जांच नहीं की जा रही है और आज वह 05 वीं बार फिर जांच की मांग को लेकर आवेदन कराने पहुंचे है. उन्होंने कहा कि जब एक जनप्रतिनिधि के साथ ऐसा हो रहा है तो आम लोगों की क्या सुनवाई होती होगी. जनसुनवाई में पहली बार कोई आवेदक, इस तरह से प्रशासन का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करवाने पहुंचा है. वहीं जनसुनवाई में दिए गए आवेदनों की सुनवाई पर भी सवाल खड़े हो रहे है.


Web Title : DEPUTY SARPANCH ANGRY OVER LACK OF HEARING IN PUBLIC HEARING, COLLECTORATE REACHED THE COLLECTORATE WITH PREVIOUSLY GIVEN APPLICATIONS IN SHIRT