डॉ. मनोज पांडेय बने सीएचएमओ, डॉ. आर.के. मिश्रा बने सिविल सर्जन

बालाघाट. संचालनालय स्वास्थ्य सेवायें द्वारा प्रशासकीय कार्य सुविधा की दृष्टि से स्वास्थ्य अधिकारियों का स्थानांतरण एवं प्रभार परिवर्तन का आदेश जारी किया गया है. जिसके तहत बालाघाट सीएचएमओ डॉ. आर. सी. पनिका को संचालनालय स्वास्थ्य सेवायें में संयुक्त संचालक बनाया गया है. वहीं बालाघाट में सीएचएमओ के रिक्त पद पर रेडियोलॉजिस्ट डॉ. मनोज पांडेय को सीएचएमओ का प्रभार दिया गया है. गौरतलब हो कि एक फरवरी से 12 मार्च तक डॉ. मनोज पांडेय, सीएचएमओ का प्रभार संभाल चुके है. वहीं जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन के पद पर भी फेरबदल किया है, चर्चित और हमेशा सुर्खियों में रहने वाले डॉ. अजय जैन को उनके पैथालॉजिस्ट के पद पर वापस करते हुए सिविल सर्जन का प्रभारी डॉ. आर. के. मिश्रा को सौंपा गया है.  

संचालनालय स्वास्थ्य सेवायें के स्थानांतरित आदेश के बाद आज डॉ. मनोज पांडेय ने विधिवत ज्वाईनिंग ले ली है. जिन्होंने पुनः सीएचएमओ का प्रभार दिये जाने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह प्रशासनिक प्रक्रिया है. उनकी प्राथमिकतवा जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के साथ ही आदिवासी अंचल में स्वास्थ्य सेवाओें को बेहतर बनाने का प्रयास होगा. उन्होंने कहा कि जिले के उर्जावान युवा कलेक्टर दिपक आर्य के मार्गदर्शन में जिला चिकित्सालय में स्वास्थ्य सेवाओं और सुविधाओं को बेहतर बनाने का प्रयास किया जायेगा, ताकि मरीजों को अच्छा उपचार मिल सकें. वहीं सिविल सर्जन बनाये गये डॉ. आर. के. मिश्र ने भी जिला चिकित्सालय में सुधार के प्रयास किये जायेंगे. ताकि अस्पताल आने वाले मरीजों को स्वास्थ्य संबंधी समस्यायें न हो. प्रशासनिक प्रक्रिया के तहत डॉ. मनोज पांडेय के सीएचएमओ और डॉ. आर. के. मिश्र को सिविल सर्जन बनाये जाने पर अस्पताल के चिकित्सकों ने खुशी जाहिर की.


Web Title : DR. MANOJ PANDEY BECAME CHMO, DR. R.K. MISHRA BECOMES CIVIL SURGEON