एक पेड़ मां के नाम: कन्या महाविद्यालय के ईको क्लब ने किया एकोड़ी, रेंगाटोला और विपश्यना केन्द्र में पौधारोपण

बालाघाट. शासकीय कमला नेहरू कन्या महाविद्यालय में पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन ऐपको से संचालित राष्ट्रीय हरित कोर ईको क्लब, वृहद स्तर पर पौधारोपण को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से एक पेड़ मां के नाम अभियान का आायेजन महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. निधि ठाकुर की अध्यक्षता में महाविद्यालय के गोद ग्राम एकोड़ी, रेंगाटोला और विपश्यना केन्द्र में किया गया.  

एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत सर्वप्रथम 10 महाविद्यालयीन स्टॉफ और 30 छात्राओं ने एकोड़ी के आयुष्मान आरोग्य मंदिर उपस्वास्थ्य केन्द्र परिसर में 20 पौधो का रोपण किया गया. जिसमें एकोड़ी सरपंच मोनिका मेश्राम, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे. जिसके बाद रेंगाटोला पंचायत परिसर में सरपंच अनिता बिसेन, प्राथमिक स्कूल प्रधानपाठक रविंद्र वंशपाल, पंचायत सचिव मदनलाल उईके और सहायक सचिव सरिता राहंगडाले की मौजूदगी में 50 पौधो का रोपण किया गया. साथ ही विपश्यना केन्द्र में केन्द्र प्रभारी डॉ. दिनेश मेश्राम की मौजूदगी में 05 पौधो का रोपण किया. सभी जगह पर पेड़ो की सुरक्षा और संवर्द्धन की शपथ ली गई.  


Web Title : ECO CLUB OF GIRLS COLLEGE PLANTS SAPLINGS AT EKODI, RENGATOLA AND VIPASSANA CENTRES