हर बच्चा रहेगा कृमि मुक्त, राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर खिलाई गई दवा

बालाघाट. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज पांडेय के निर्देशन में जिले में मंगलवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई हायर सेकंडरी स्कुल के सभागृह में सांसद श्रीमती भारती पारधी के मुख्य आतिथ्य तथा कलेक्टर मृणाल मीणा की उपस्थिति में किया गया. इस अवसर पर विद्यालय में उपस्थित बच्चो को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई गई. साथ ही सभी बच्चो को एल्बेंडाजोल की गोली स्वयं खाने एवं अपने सहपाठी विद्यार्थी को भी खाने के लिए प्रेरित किया गया. कलेक्टर मृणाल मीना सभी बच्चो के पालको से यह आग्रह किया गया कि सभी पालक 1 वर्ष से 5 वर्ष तक के बच्चो को आंगनवाडी केन्द्र के माध्यम से एवं 5 वर्ष से 19 वर्ष तक के बच्चो को स्कुल के माध्यम से एल्बेंडाजॉल की गोली अवश्य खिलाये.

सांसद श्रीमती भारती पारधी ने 20 से 49 वर्ष तक की महिलाओं को भी एल्बेंडाजॉल की एक गोली खाने के लिए आग्रह किया. वहीं महिलाओं में होने वाले ऐनीमिया एवं उसके दुष्परिणामो के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई. साथ ही एनीमिया के जीवन चक्र के बारे में भी जानकारी देते हुए कहा कि एनीमिया बाल्य अवस्था, किशोर अवस्था, युवा अवस्था, फिर गर्भवती महिला, वृद्ध अवस्था तक बना रहता है. जिसके कु-चक्र को तोडने के लिए आयरण सप्लिमेंट और अल्बेंडाजोल की गोली समयानुसार लेना अनिवार्य है. जिसके लिए राज्य एवं केन्द्र सरकार विभिन्न स्वास्थ्य परक कार्यक्रमो के माध्यम से निरंतर प्रयास कर रही है. सीएमएचओ डॉ. पांडेय ने हर बच्चा रहेगा कृमि मुक्त रखने के लिए 10 सितंबर को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस एवं 13 सितंबर मॉप-अप दिवस के रूप में 1 वर्ष से 19 वर्ष तक के हर बच्चे को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाने के लिए आग्रह किया.


Web Title : EVERY CHILD WILL BE DEWORMED, MEDICINE GIVEN ON NATIONAL DEWORMING DAY